
टाउन प्लानर्स फील्ड में उतरकर पार्षदों के साथ वार्डो में घूमकर रायपुर का सिटी डेव्हल्पमेंट प्लान तैयार करें महापौर मीनल चौबे ने दिये निर्देश
टाउन प्लानर्स जल भराव क्षेत्रो में जाये और इसके कारण की जानकारी सहित जलभराव कैसे दूर किया जा सकता है,इसका प्लान देवें
सीडीपी प्लान तैयार कर सभी 70 वार्डो में समान दृष्टि से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जन अपेक्षित विकास करने नगर निगम कृत संकल्पित महापौर
रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल सभाकक्ष में महापौर मीनल चौबे ने नगर निगम लोककर्म विभाग अध्यक्ष दीपक जायसवाल, अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय, मुख्य अभियंता यू.के. घलेन्द्र, अधीक्षण अभियंता राजेश राठौर, संजय बागड़े, उपायुक्त जसदेव सिंह बाबरा, कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा जुनियर, सभी जोन कमिश्नरो, कार्यपालन अभियंताओं टाउन प्लानर्स जोन 1 हेतु जीटी डिजाइन स्टुडियो, जोन 2 हेतु पिल्लीवार एण्ड एसोसिएट्स, जोन 3 हेतु रूपाल संघवी एण्ड एसोसिएट्स, जोन 4 हेतु आर्किटेक्ट संदीप नीना एण्ड एसोसिएट्स, जोन 5 हेतु राजहंस कंसलटेंट्स टेक्नोकेट प्रा.लि., जोन 6 हेतु एस एण्ड जे एसोसिएट्स, जोन 7 हेतु पिल्लीवार एण्ड एसोसिएट्स, जोन 8 हेतु बिल्डकाप्ट इंजीनियरिंग एण्ड आर्किटेक्चर, जोन 9 हेतु जीटी डिजाइन स्टुडियो और जोन 10 हेतु नवीन शर्मा एण्ड एसोसिएट्स के प्रतिनिधियों की वार्ड डेव्हल्पमेंट प्लान और सीटी डेव्हल्पमेंट प्लान की प्रारंभिक तैयारी को लेकर बैठक लेकर समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये। महापौर मीनल चौबे ने निर्देश दिये कि टाउन प्लानर्स फील्ड में जाकर वार्ड पार्षदो से समन्वय कर वार्डो में निरीक्षण कर जन अपेक्षित विकास समान दृष्टि से करने वार्ड डेव्हल्पमेंट प्लान और सिटी डेव्हल्पमेंट प्लान का प्रस्ताव शीघ्र तैयार करें। वार्ड डेव्हल्पमेंट प्लान और सिटी डेव्हल्पमेंट प्लान में वार्ड पार्षदो द्वारा दिये गये सुझावो को भी समाहित कर प्रस्ताव तैयार किया जाये।
महापौर ने टाउन प्लानर्स को निर्देशित किया कि रायपुर में विभिन्न स्थानो पर बारिश में होने वाले जलभराव के स्थानो पर निरीक्षण कर जलभराव के कारणो की जानकारी सहित जलभराव को रोकने क्या उपाय रायपुर नगर निगम द्वारा किये जा सकते हैँ उसका प्लान भी अपने सीडीपी प्लान के प्रस्ताव में समाहित करें। महापौर ने कहा कि रायपुर नगर निगम सभी 70 वार्डो का राजधानी शहर स्मार्ट सिटी के अनुरूप समान दृष्टि से जनअपेक्षित विकास दलगत राजनीति की भावना से ऊपर उठकर करने हेतु कृत संकल्पित है। वार्ड डेव्हल्पमेंट प्लान और सिटी डेव्हल्पमेंट प्लान के माध्यम से नगर पालिक निगम रायपुर क्षेत्र में सभी 70 वार्डो में आमजनों तक विकास की गंगा पहुंचेगी एवं तेजी के साथ शहर का राजधानी स्मार्ट सिटी के रूप में जनअपेक्षित विकास होगा। इसमें पाईप लाईन सडक बत्ती, उद्यान, सामुदायिक भवन अन्य भवनों, मार्गों, नाले, नालियो, पुलियो सहित अन्य विकास कार्यो सौंदर्गीकरण कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से आमजनो के मध्य सुव्यवस्थित समय सीमा में करने मार्ग प्रशस्त होगा और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व और उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन और विकास विभाग अरूण साव के मार्गदर्शन में रायपुर शहर को नगर निगम के माध्यम से शीघ्र राजधानी स्मार्ट सिटी के अनुरूप सुन्दर स्वच्छ और हरित बनाने का मार्ग प्रशस्त होकर परिकल्पना जनअपेक्षित रूप में साकार होगी।