
छत्तीसगढ़
Trending
यशस्वी गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का दंतेवाड़ा से लौटने पर माना एयरपोर्ट में महापौर मीनल ने किया आत्मीय स्वागत
रायपुर – आज भारत गणराज्य के यशस्वी गृह एवं सहकारिता मन्त्री अमित शाह का दंतेवाड़ा प्रवास से लौटने पर माना स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में रायपुर पहुंचने पर राजधानी शहर की प्रथम नागरिक नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने समस्त नगरवासियों की ओर से उन्हें बुके प्रदत्त कर उनका आत्मीय स्वागत किया. केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मन्त्री अमित शाह छत्तीसगढ़ राज्य में राजधानी रायपुर में आगमन पश्चात दंतेवाड़ा में आज बस्तर पण्डूम कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और आदिशक्ति माँ दंतेश्वरी का महाष्टमी के पावन पर्व अवसर पर विशेष दर्शन और पूजन कर सर्व जन हिताय सर्व जन सुखाय के कार्यों को करने और छत्तीसगढ़ राज्य को नकसलवाद से मुक्त करने कार्य हेतु माँ दंतेश्वरी के दिव्य चरणों में शक्ति और शुभाशीष प्रदान करने विनम्र प्रार्थना की.
