छत्तीसगढ़
Trending

प्रदेश के 184 नगरीय निकायों के नियमित कर्मचारी मांगो  को लेकर कर रहे शांतिपूर्ण प्रदर्शन

रायपुर। प्रदेश के 184 नगरीय निकायों के नियमित, प्लेसमेंट और स्वच्छता दीदी कर्मचारी “अधिकारि कर्मचारी एकता संघ” के बैनर तले नया रायपुर स्थित धरना स्थल पर अपनी वाजिब मांगों को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Gold Price Today : सर्राफा बाजार में तेजी , महंगा हुआ सोना-चांदी, जानें आज का ताजा रेट

यह प्रदर्शन केवल कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा नहीं, बल्कि शहरी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित रखने के लिए एक महत्वपूर्ण अपील है। निकाय कर्मचारी शहर के विकास और सफाई व्यवस्था की रीढ़ हैं, और उनकी समस्याओं की अनदेखी पूरे तंत्र को प्रभावित करती है।

ये खबर भी पढ़ें : Realme 14x 5G को इंडिया में मिलेगी धामाकेदार एंट्री, देखें क्या खास होगा नए फोन में

ये खबर भी पढ़ें : बीजापुर में नक्सलियों ने की भाजपा कार्यकर्ता की हत्या

रायपुर नगर निगम के समस्त अधिकारी और कर्मचारी रैली निकालकर अपने एकजुट समर्थन का प्रदर्शन कर रहे हैं। हड़ताल के कारण राजधानी के सभी जोन और निगम कार्यालयों में ताले लगे हुए हैं। करीब 1500 नियमित कर्मचारी और 4500 प्लेसमेंट कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन कर रहे हैं। इस बीच शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह बाधित हो गई है, जिससे आम जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : सुषमा के स्नेहिल सृजन – बेला जूही – Pratidin Rajdhani

सभा को संबोधित करने वाले प्रमुख पदाधिकारी:
नगर निगम रायपुर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रमोद जाधव, महिला प्रमुख मोनिका यादव, उपाध्यक्ष स्वाति साहू, मोहित कुमार, श्याम सोनी, महामंत्री आशुतोष सिंह, राधेश्याम, महासचिव अंशुल शर्मा जूनियर, सैय्यद जोहेब, सचिव नितिश झा, योगेश कडू, सह सचिव रीना पाटले, भारतेष नेताम, कोषाध्यक्ष मोहित जयसवाल, मीडिया प्रभारी पीयूष अग्रवाल और राकेश दुबे, संगठन मंत्री संतोष वर्मा, आशीष शर्मा, कुलदीप नायक, मनीष भोई और वल्लभ शर्मा, तथा महिला पदाधिकारी रूचिका मिश्रा, नलिनी साहू, वंदना जाधव, उषा बघेल, पूनम भूटानी, विनिता जयसवाल, शीला शर्मा, प्रिया तिवारी, उषा सिंदूर, मनीषा और नफीसा ने एकजुट होकर सभा को संबोधित किया। साथ ही जोन प्रभारी इस्माइल खान, राजेश श्रीवास्तव, मोहिब खान, जितेंद्र नियाल, आनंद ताम्रकार, पुरुषोत्तम यादव, बमशंकर गुप्ता, रामकुमार, मनीष भरतवानी, महादेव रक्सेल ,विजय शर्मा एवं अमरनाथ साहू भी उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें : इस शादी के सीज़न में लड़कियों के लिए मेकअप टिप्स – Pratidin Rajdhani

वक्ताओं ने कहा कि “हमारी मांगें पूरी तरह न्यायसंगत हैं। शासन से हमारा विनम्र अनुरोध है कि कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाए ताकि प्रदेश की नगरीय व्यवस्थाएं फिर से सुचारू रूप से संचालित हो सकें।”

ये खबर भी पढ़ें : किसी से नहीं चल रहा मलाइका का अफेयर, एक्ट्रेस के करीबी ने बताया

उन्होंने यह भी कहा कि “निकाय कर्मचारी सदैव जनता के हित में कार्यरत रहते हैं। हम शासन से आशा करते हैं कि हमारी आवाज सुनी जाएगी और उचित कदम उठाते हुए समाधान प्रदान किया जाएगा।”

ये खबर भी पढ़ें : प्रदेश के पर्यटन को मिली नई पहचान : मधेश्वर पहाड़ को मिला शिवलिंग की विश्व की सबसे बड़ी प्राकृतिक प्रतिकृति शिवलिंग होने का गौरव

 

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
घर में पौधे लगाने के लिए वास्तु टिप्स किडनी डिटॉक्सीफिकेशन करना है? जानिए ये कमाल के मॉर्निंग ड्रिंक्स। हीरो सुपर स्प्लेंडर बजट कीमत और शानदार माइलेज के साथ लॉन्च एक छात्र एक लैपटॉप योजना 2025: 5 आसान चरणों में पाएं