Rajdhani news : सम्पतिकर अदा नहीं करने पर मेंस सेलून सीलबंद, गुमास्ता भी निरस्त
Rajdhani news : सम्पतिकर अदा नहीं करने पर मेंस सेलून सीलबंद, गुमास्ता भी निरस्त
रायपुर. नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के आदेशानुसार नगर निगम के सभी 10 जोनों के राजस्व विभाग की टीमों द्वारा प्रतिदिन नियमित रूप से राजस्व वसूली अभियान तेजी से प्रगति पर है. नगर निगम के बकायादारों से बकाया राजस्व वसूलने कार्यवाही जारी है. इस क्रम में आज नगर निगम जोन 3 जोन कमिश्नर विमल शर्मा के निर्देश पर जोन सहायक राजस्व अधिकारी महादेव रक्सेल के नेतृत्व, सहायक राजस्व निरीक्षक मोहिब खान, उत्तम सोनी की उपस्थिति में जोन क्रमांक 3 के राजस्व विभाग की टीम ने जोन के तहत रानी लक्ष्मी बाई वार्ड क्रमांक 10 के मोवा क्षेत्र में मेंस सेलून द्वारा रूपये 240234 का बकाया सम्पतिकर अदा नहीं किये जाने और गुमास्ता अनुज्ञप्ति लाइसेंस नहीं बनाने पर स्थल पर कड़ी कार्यवाही करके दुकान को तत्काल सीलबंद कर दिया है.नगर निगम जोन क्रमांक 3 के राजस्व विभाग की टीम द्वारा जोन के तहत लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में 505644 रूपये के बकायादार राजकुमार नज्यनी के हॉस्टल को बकाया सम्पतिकर अदा नहीं किये जाने पर तत्काल सीलबंद कर दिया गया है, वहीं जोन के तहत लोधीपारा चौक में निगम के रूपये 286928 के बकायादार जलाराम सेनेटरी हार्डवेयर को बकाया सम्पतिकर अदा नहीं किये जाने पर तत्काल सीलबंद कर दिया गया है. आयुक्त के आदेशानुसार नगर निगम राजस्व विभाग द्वारा बकायादारों से बकाया वसूलने उनके सम्बंधित संस्थानों में सीलबंदी, कुर्की की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी. नगर निगम राजस्व विभाग ने सभी बकायादारों से तत्काल सम्पूर्ण बकाया राशि अदा करने पुनः एक बार अपील की है, अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही की समस्या का सामना करने तैयार रहने कहा है.