Join us?

टेक-ऑटोमोबाइल

Mercedes ने भारत में लॉन्च की पहली इलेक्ट्रिक Maybach EQS 680

नई दिल्‍ली। लग्‍जरी वाहन निर्माता Mercedes Benz की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन कारों और एसयूवी को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। कंपनी की ओर से पांच सितंबर को पहली इलेक्ट्रिक Maybach के तौर पर EQS 680 को लॉन्‍च कर दिया है। इसमें किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। सिंगल चार्ज में इसकी रेंज कितनी होगी और इसे किस कीमत पर लाया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : आलिया भट्ट का लेखक बनने का सफर: बच्चों के लिए खास कहानी – Pratidin Rajdhani

लॉन्‍च हुई Mercedes EQS 680 Maybach
मर्सिडीज की ओर से देश में पहली इलेक्ट्रिक मेबैक एसयूवी EQS680 को लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी की यह गाड़ी कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लाई गई है साथ में इसकी रेंज भी 600 किलोमीटर से ज्‍यादा दी गई है। इस एसयूवी को पिछले साल अप्रैल में ग्‍लोबल स्‍तर पर पेश किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें : प्रियंका चोपड़ा का स्टाइलिश ऑरेंज कुर्ता सेट: भाई की सगाई में छाया ग्लैमरस लुक – Pratidin Rajdhani

कैसे हैं फीचर
नई Mercedes Benz EQS 680 Maybach में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है। इसमें कनेक्टिड एलईडी हेडलाइट और टेललैंप दिग गए हैं। साथ ही एंबिएंट लाइट्स, 15 स्‍पीकर का बर्मेस्‍टर 4डी सराउंड साउंड सिस्‍टम, लैदर सीट्स, इंफोटेनमेंट कंट्रोल्‍स, पावर्ड कर्टेन, रियर सीट पर स्‍क्रीन, 360 डिग्री कैमरा, जेस्‍टर कंट्रोल फीचर, चारों सीटों के लिए हीटेड और वेंटिलेटिड सीट्स, 21 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, दो पैनोरमिक सनरूफ, 11 एयरबैग्‍स, Level-2 ADAS, एबीएस, ईबीडी, ट्रैक्‍शन कंट्रोल, ड्राइविंग के लिए ईको, स्‍पोर्ट्स मेबैक और ऑफ रोड मोड्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें : तीज त्यौहार के दौरान पालन किए जाने वाले आवश्यक अनुष्ठान – Pratidin Rajdhani

कितनी दमदार बैटरी और पावर
EQS 680 Maybach में 107.8 kWh की क्षमता की बैटरी दी गई है जिसके साथ ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर मिलती हैं। इसमें लगी मोटर से इसे 658 बीएचपी की पावर और 950 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसे सिंगल चार्ज में 611 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है और 0-100 किलोमीटर की स्‍पीड हासिल करने में 4.4 सेकेंड का समय लगता है। 220kW फास्‍ट चार्जर से इसे 31 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें : माझी लाडकी बहिण योजना – शिक्षा और सशक्तिकरण की ओर एक कदम – Pratidin Rajdhani

कितनी है कीमत
मर्सिडीज की ओर से इस इलेक्ट्रिक मेबैक को भारत में 2.25 करोड़ रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : माझी लाडकी बहिण योजना – शिक्षा और सशक्तिकरण की ओर एक कदम – Pratidin Rajdhani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button