
जांजगीर चांपा। जांजगीर जिला के शिवरीनारायण में नाबालिग बालिका को शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाला आदतन अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है | आरोपी के विरूद्ध धारा 376(2) एन भादवि 04,06 पाक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है|

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीडिता दिनांक 22 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी ओमप्रकाश कश्यप द्वारा पीडिता को प्यार करता हूँ कहकर एवं शादी करने का झांसा देकर दैहिक शोषण किया, और पीडिता की अश्लील फोटो और विडियो को बनाकर अपने मोबाईल फोन में रखा था और फोटो विडियों को वायरल करने की धमकी देकर लगातार ब्लैकमेल करता था कि रिपोर्ट पर थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 22/2025 धारा 376(2)एन, 506 भादवि 04,06 पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
नाबालिक बालिका पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की पतासाजी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित किया गया। इसी क्रम में शिवरीनारायण पुलिस द्वारा आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। दौरान विवेचना प्रकरण के आरोपी सत्य ओम प्रकाश कश्यप को घेराबंदी कर पकड़ा जिसे घटना के संबंध में पुछताछ पर जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर 22 जनवरी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सागर पाठक थाना प्रभारी शिवरीनारायण, सउनि प्रमोद महार प्रआर विजय निराला आरक्षक द्वारीका साहू, राजेश कौशिक, लीलाराम साहू मआर भारती पूजा कटकवार थाना शिवरीनारायण का सराहनीय योगदान रहा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

