
बलरामपुर । बलरामपुर जिले के कुसमी पुलिस को स्कूटी चोरी के मामले में सफलता मिली है। पुलिस ने बीते शाम को नाबालिग को अभिरक्षा में लेकर स्कूटी और सोने चांदी की जेवरात जब्त कर न्यायालय में पेश किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : Raipur News, Chhattisgarh News, Epaper, Daily Hindi Morning Newspaper
कुसमी पुलिस के द्वारा आज बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पीड़ित सुभाष लकड़ा (35 वर्ष) ग्राम पंचायत पकरीटोला निवासी 4 मार्च को कुसमी थाने में शिकायत दर्ज कराई। दर्ज शिकायत में पीड़ित ने बताया कि 3 मार्च की शाम लगभग 3 बजे घर के आंगन से स्कूटी (सीजी 30 एफ 9336) चोरी हो गई। अपने स्तर से आसपास खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
ये खबर भी पढ़ें : TVS Jupiter Vs Honda Activa : कौन है बेहतर ? – Pratidin Rajdhani
शिकायत के बाद कुसमी पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में जुट गई। चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले को जल्द हिरासत में लेने के लिए संदिग्धों से पूछताछ शुरू की गई। संदेह के आधार पर नाबालिग बालक को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद नाबालिग बालक ने जुर्म कबूल किया। पुलिस ने नाबालिग बालक से हीरो कंपनी की स्कूटी (सीजी 30 एफ 9336), तीन पीस कांस की थाली, चार पीस फूल कांस की कटोरी, एक जोड़ी चांदी की पायल और एक पीस सोने की नोज पीन जब्त की है।
ये खबर भी पढ़ें : फेफड़ों को स्वस्थ रखने के लिए लाइफस्टाइल में लाएं बदलाव
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रकरण में नाबालिग बालक को अभिरक्षा में लेकर बीते मंगलवार देर शाम को न्यायाल में भेजा दिया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी ललित यादव, उप निरीक्षक डाकेश्वर सिंह, सहायक उप निरीक्षक नवासाय राम, प्रधान आरक्षक विष्णुकान्त मिश्रा, प्रान्जुल कश्यप, आरक्षक फूलसाय पावल, अनिल पैकरा, आनंद बखला का सराहनीय योगदान रहा।
ये खबर भी पढ़ें : आपके Budget रखते हुए ख्याल TATA TIAGO – स्टाइल, सेफ्टी के साथ