सूखा एवं गीला कचरा मिक्स करके दिया, होटलों व डेयरी पर जुर्माना
सूखा एवं गीला कचरा मिक्स करके दिया, होटलों व डेयरी पर जुर्माना
रायपुर – रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिँह के आदेशानुसार नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में स्वच्छता अभियान निरन्तर चलाया जा रहा है. कचरा एवं गंदगी फैलाने एवं दुकानों में डस्टबिन नहीं रखने वाले दुकानदारों को भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देकर उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है. उनसे दुकान में डस्टबिन रखने एवं सूखा एवं गीला कचरा पृथक करके सफाई मित्र को सफाई वाहन में नियमित देकर राजधानी शहर रायपुर को स्वस्थ और स्वच्छ स्मार्ट सिटी बनाने सहभागिता दर्ज करवाने अपील निरन्तर प्रतिदिन की जा रही है. इस क्रम में नगर पालिक निगम के सभी 10 जोनों के स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा बाजारों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है . इसके तहत आज नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 2 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं के सहयोग से जोन 2 जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री रवि लावनिया के नेतृत्व में नगर निगम जोन नम्बर 2 के तहत बाजार क्षेत्र फाफाडीह एवं देवेन्द्र नगर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया.2 होटलों एवं एक डेयरी में सूखा एवं गीला कचरा मिक्स करके दिये जाने को पाकर सम्बंधित होटलों एवं डेयरी के संचालक को भविष्य में सूखा एवं गीला कचरा पृथक – पृथक करके देने की कड़ी समझाईश देकर सम्बंधित कान्हा डेयरी देवेन्द्र नगर , होटल महाराजा, होटल जलाराम फाफाडीह में प्रत्येक से 1000 रूपये कुल 3 दुकानदारों से 3000 रूपये का जुर्माना वसूलने की कार्यवाही की गयी. नगर पालिक निगम रायपुर के सभी 10 जोनों के जोन स्वास्थ्य अधिकारियों ने बाजार क्षेत्रों में दुकानदारों को डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखने एवं स्वच्छता बनाये रखकर दुकान का सूखा एवं गीला कचरा पृथक – पृथक डस्टबिन में रखकर सफाई मित्र को नियमित देकर राजधानी शहर को स्वच्छ स्मार्ट सिटी बनाने सहभागिता दर्ज करवाने अपील करके समझाईश सभी जोन कमिश्नरों के नेतृत्व में दी. अन्यथा की स्थिति में अभियान लगातार चलाकर दुकानों में गंदगी मिलने, डस्टबिन नहीं पाए जाने की स्थिति में सम्बंधित दुकानदारों पर जुर्माना करने की चेतावनी दी गयी.