
विधायक मोतीलाल साहू , एमआईसी सदस्य एवं वार्ड पार्षद विभिन्न निर्माण कार्याें का किया भूमिपूजन
रायपुर । आज रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम जोन क्रमांक 1 के तहत संत कबीर दास वार्ड नम्बर 3 में गोगांव में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में 10 लाख में प्रार्थना शेड निर्माण कार्य, 10 लाख में रंगमंच और शेड निर्माण कार्य, 5 लाख रूपये में सूर्यनगर गोगांव में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु नगर निगम लोक कर्म विभाग के अध्यक्ष दीपक जायसवाल, वार्ड पार्षद डॉक्टर मनमोहन मनहरे, रायपुर ग्रामीण विधायक प्रतिनिधि अर्जुन साहू, भनपुरी मंडल अध्यक्ष मनोज जोशी सहित नगर के गणमान्यजन, सामाजिक कार्यकर्त्ता, महिलाएं, युवा, बच्चोँ आमजनों की बड़ी संख्या में उपस्थिति के मध्य नए विकास कार्यों का शुभारम्भ कर रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने जोन 1 जोन कमिश्नर डॉक्टर दिव्या चंद्रवंशी, कार्यपालन अभियंता डी. के. पैकरा को तत्काल नए विकास कार्यों को प्रारम्भ करवाकर सतत मॉनिटरिंग करते हुए तय समयसीमा के भीतर गुणवत्तायुक्त तरीके से जनहित में जन सुविधा विस्तार की दृष्टि से पूर्ण करवाने निर्देशित किया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

