छत्तीसगढ़
Trending

विधायक पुरंदर मिश्रा एवं महापौर मीनल चौबे ने मैकेनाइज्ड पार्किंग और नॉन मोटराइज्ड ट्रांसपोर्ट परियोजना का किया भूमिपूजन

रायपुर। आज रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में रायपुर नगर निगम जोन 2 के अंतर्गत शहीद हेमूकालाणी वार्ड क्रमांक 28 के महालक्ष्मी मार्केट पंडरी में रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा और महापौर मीनल चौबे ने नगर निगम सभापति सूर्यकांत राठौड़, लोककर्म विभाग अध्यक्ष दीपक जायसवाल, वित्त विभाग अध्यक्ष महेन्द्र खोडियार, शहीद हेमूकालाणी वार्ड पार्षद कृतिका जैन, जोन 3 अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. प्रमोद साहू, पंडरी कपडा बाजार व्यवसायी संघ अध्यक्ष सरल मोदी, मुख्य अभियंता यू.के. घलेन्द्र, अधीक्षण अभियंता राजेश राठौर, जोन 2 जोन कमिश्नर डॉ. आर.के. डोंगरे, कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा सीनियर, पी.डी. घृतलहरे, आर्किटेक्ट जाकीर खान, सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता विनोद देवांगन, सहायक अभियंता शैलेन्द्र पटेल, उप अभियंता अर्जिता दीवान, व्यापारीगणों, गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, आमजनों की उपस्थिति में मैकेनाइज्ड पार्किंग और नॉन मोटराइज्ड ट्रांसपोर्ट परियोजना का भूमिपूजन श्रीफल फोडकर एवं कुदाल चलाकर करते हुए नागरिको को राजधानी शहर में एक और शानदार सौगात नगर निगम क्षेत्र में दी।

महालक्ष्मी कपडा मार्केट पंडरी में 24 कारो की पार्किंग हेतु संरचना का स्थापना कार्य 70 लाख रू. की स्वीकृत लागत से किया जायेगा। वहीं नॉन मोटराइज्ड ट्रांसपोर्ट एनएनटी परियोजना के अंतर्गत महालक्ष्मी मार्केट पंडरी में 61 लाख रू. की स्वीकृत लागत से ऑफ स्ट्रीट पार्किंग, एनएमटी हेतु पक्के क्षेत्र का निर्माण रोक मार्किंग व ट्रैफिक साइनेज का कार्य किया जायेगा।
जानकारी दी गई कि महालक्ष्मी कपडा मार्केट पंडरी में मैकेनाइज्ड पार्किंग और नॉन मोटराइज्ड ट्रांसपोर्ट परियोजना के क्रियान्वयन से जहां भीड़ भाड़ में कमी आयेगी वहीं सड़क किनारे अवैध पार्किंग समाप्त होगी और यातायात सुगम और व्यवस्थित होगा। इससे सायकल और पैदल चलने वालो को प्रोत्साहन मिलेगा। बाजार क्षेत्र की कार्यक्षमता में वृद्धि हो सकेगी और नागरिको की दुकानो तक बेहत्तर पहुंच हो सकेगी। सुरक्षा व्यवस्था सुधरेगी पैदल यात्रियो विशेषकर वरिष्ठ नागरिको, महिलाओं, बच्चों के लिए सुरक्षित वातावरण उपलब्ध हो सकेगा। संगठित संरचनाएं और सौंदर्ययुक्त विकास की दिशा में परियोजनाओ का कियान्वयन सार्थक पहल सिद्ध हो सकेगा। उक्त परियोजनाएं ना सिर्फ एक बाजार के क्षेत्र की भौतिक समस्याओ का समाधान करेंगी बल्कि राजधानी शहर रायपुर को स्मार्ट सुरक्षित शहर के रूप में विकसित करने की दिशा में अपना योगदान दे सकेंगी।
रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा एवं महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने अधिकारियों को भूमिपूजन स्थल पर शीघ्र परियोजना कियान्वयन कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित करने निर्देशित किया एवं परियोजना का कियान्वयन जनहित में जनसुविधा विस्तार हेतु सतत मॉनिटरिंग कर गुणवत्तायुक्त तरीके से प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये। शहीद हेमू कालाणी वार्ड पार्षद श्रीमती कृतिका जैन ने वार्ड क्षेत्र के तहत महालक्ष्मी मार्केट पंडरी में मैकेनाइज्ड पार्किंग एवं नॉन मोटराइज्ड ट्रांसपोर्ट परियोजना का कार्य भूमिपूजन कर प्रारंभ करवाने पर सभी वार्डवासियों की ओर से रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौड़, लोककर्म विभाग अध्यक्ष दीपक जायसवाल को हार्दिक धन्यवाद दिया।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
हरियाली तीज पर ट्राय करें ब्लाउज के ये शानदार डिजाइन Amazon पर ₹10,000 से कम में मिल रहे हैं ये शानदार Smart TV Amazon Prime Day 2025 में बेस्ट स्मार्टफोन ऑफर्स – मिस न करें ये धमाकेदार डील्स 90s की इन बॉलीवुड हीरोइनों के सूट आज भी दे सकते हैं आपको रेट्रो और क्लासी लुक