महिला जागृति शिविर में शामिल हुए विधायक रिकेश सेन
बच्चों का अन्नप्राशन और महिलाओं की हुई गोद भराई रस्म
सुपरवाइजर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं भी सम्मानित
भिलाई नगर। आज बाल दिवस पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई के तहत परियोजना स्तरीय महिला जागृति शिविर का आयोजन किया गया जिसमें वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। अंबेडकर भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में नवजात बच्चों का अन्नप्राशन तथा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म अदायगी की गई। कार्यक्रम में सेक्टर स्तरीय सुपरवाइजर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी विधायक द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भिलाई परियोजना अधिकारी रचिता नायडू सहित विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं। इस दौरान महिला समूहों द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए पोषण आहार और प्रोटीनयुक्त रेडी टू इट खाद्य व्यंजनों के स्टाल का भी विधायक ने अवलोकन किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक रिकेश सेन ने कहा कि जागृति शिविर के माध्यम से आप सबको बताया गया है कि कैसे गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना है, कौन सा पोषण आहार लेना है, कैसे अपनी देखभाल करनी है। वैसे तो लगभग इन सभी बातों का ज्ञान आप लोगों को है तभी आप लोगों को मातृशक्ति कहा जाता है लेकिन उसके बावजूद भी महिला बाल विकास का जो यह आयोजन है वह सरकार की इच्छा शक्ति का परिचायक है। आने वाली जनरेशन को भी हमारे रीति-रिवाज और परंपराओं की जानकारी हो सके और अन्नप्राशन जैसे संस्कार नई जनरेशन को बताने की जवाबदारी आप लोगों की बनती है। शिविर में अलग-अलग संस्थाओं द्वारा यह भी बताया गया कि आप लोगों के लिए कौन सा आहार पौष्टिक है, किसमें प्रोटीन है, क्या खाना है, क्या नहीं खाना है, इन सभी बातों का ध्यान रख आप सभी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रख सकती हैं। श्री सेन ने कहा कि राज्य की विष्णुदेव सरकार ने माताओं बहनों की हमेशा चिंता की है तभी महतारी वंदन योजना के माध्यम से भी माताओं बहनों के छोटे खर्च, दवा आदि के लिए उन्हें सक्षम किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में वैशाली नगर विधानसभा की सबसे ज्यादा माता और बहनें महतारी वंदन योजना का लाभ ले रही हैं। किसी का कुछ कारणवश नहीं हो पाया है तै उसके लिए भी सरकार काम चालू करने वाली है। इस शिविर के माध्यम से आप लोगों के अंदर एक चेतना, एक जागृति आई है मुझे ऐसा लगता है और कोई भी ऐसा कार्यक्रम जो सरकार करती है, उसमें आना चाहिए, सुनना चाहिए, गंभीरता से उस विषय को समझना चाहिए। श्री सेन ने सुपरवाइजर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया।