छत्तीसगढ़

विधायक सुनील सोनी ने सरजू बांधा श्मशान घाट के नवीन स्वरूप का लोकार्पण कर नागरिकों को दी सौगात

रायपुर: रायपुर जिला प्रशासन के निर्देशन में नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 6 द्वारा जोन क्षेत्र के तहत सरजूबांधा श्मशानघाट में कुछ हिस्से में भूमाफियाओं द्वारा किये जा रहे अवैध कब्जोँ को हटाकर श्मशानघाट की लगभग 3 एकड़ भूमि को सुरक्षित किया गया एवं वहाँ पर पूर्व के श्मशानघाट को जीर्णोद्धार कर नवीन स्वरूप दिया गया है और समाजहित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से वहाँ सुन्दर गार्डन का स्वरूप दिया गया है.आज रायपुर दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी ने रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 6 के तहत शहीद राजीव पाण्डेय वार्ड नम्बर 62 के क्षेत्र में सरजूबाँधा शमशानघाट में नवीन सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार के कार्य का लोकार्पण वार्ड के पूर्व पार्षद श्री समीर अख्तर,सरजूबाँधा नया तालाब श्मशानघाट विकास समिति के अध्यक्ष श्री माधव लाल यादव और सचिव श्री गोवर्धन झंवर, नगर निगम जोन 6 जोन कमिश्नर श्री रमेश जायसवाल, कार्यपालन अभियंता श्री अतुल चोपड़ा सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, नवयुवकों, महिलाओं, आमजनों की उपस्थिति के मध्य करते हुए नागरिकों को राजधानी शहर रायपुर में शानदार सौगात दी है. नगर निगम रायपुर के जोन क्रमांक 6 के माध्यम से अधोसंरचना मद के अंतर्गत 1 करोड़ रूपये की स्वीकृत लागत से सरजूबाँधा श्मशानघाट का सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार का कार्य सहित सुन्दर गार्डन विकसित किया गया है और शवदाहगृह को नवीन स्वरूप में जनहित में जनसुविधा हेतु मृतकों का क्रिया कर्म अंतिम संस्कार सुविधायुक्त तरीके से किये जाने इसे सर्वसुविधायुक्त स्वरूप दिया गया है. रायपुर लोकसभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल और रायपुर दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी सहित रायपुर जिला प्रशासन एवं नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 6 को सरजूबांधा नया तालाब श्मशानघाट विकास समिति के अध्यक्ष श्री माधव लाल यादव एवं सचिव श्री गोवर्धन झंवर ने लोकार्पण अवसर पर समिति की ओर से सरजूबाँधा श्मशानघाट का सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार करवाए जाने पर समिति की ओर से हार्दिक धन्यवाद दिया. इससे नागरिकों की काफी पुरानी मांग और आवश्यकता पूर्ण हो गयी है और नागरिकों के लिए मृतकों का अंतिम संस्कार क्रिया कर्म करवाने काफी सुविधा प्राप्त होगी.

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
सलमान खान की नेट वर्थ और जीवन की शानदार बातें प्यार में ये गलतियां बना सकती हैं ब्रेकअप की वजह Ola Roadster X: पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च Realme P3 Pro 5G: दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च