छत्तीसगढ़

भिक्षुक आश्रम में मोबाइल मेडिकल यूनिट शिविर, बेघर और बुजुर्गों के लिए जीवन रेखा

रायपुर। हर मंगलवार काे भिक्षुक आश्रम में मोबाइल मेडिकल यूनिट (MMU) शिविर का आयोजन किया जाता है, जो बेघर और उन बुजुर्गों के लिए एक वरदान बन गया है जिन्हें उनके घर से निकाल दिया गया है। आज, 10 जनवरी 2025, को भी यह शिविर सफलता से आयोजित किया गया।

यह शिविर मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत राज्य शहरी विकास एजेंसी (SUDA) द्वारा संचालित किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य ऐसे लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है, जो अस्पताल जाने में सक्षम नहीं हैं। शिविर में मरीजों को निःशुल्क उच्च गुणवत्ता की दवाइयां और ब्लड टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इससे उन्हें अपनी रोजमर्रा की समस्याओं के लिए अस्पताल जाने की आवश्यकता नहीं होती।
स्वास्थ्य जागरूकता और जीवन में सुधार
शिविर की शुरुआत में कई मरीजों को अपनी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं जैसे डायबिटीज, हाइपरटेंशन आदि के बारे में जानकारी नहीं थी। MMU टीम और भिक्षुक आश्रम की टीम के प्रयासों से इन समस्याओं का पता चला और उचित इलाज के बाद अब उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं। इसके साथ ही, शिविर में लोगों को साफ-सफाई और कीटाणुरहित जीवनशैली के महत्व पर मुफ्त परामर्श दिया जाता है।
उपचार कराने वाले मरीज
 20 साल की  अनिशा  सिकल सेल एनीमिया से ग्रसित थीं। शुरुआत में उनका हेमोग्लोबिन केवल 6 ग्राम था। MMU टीम की उचित देखभाल और इलाज के बाद अब उनका हेमोग्लोबिन 11 ग्राम तक पहुंच गया है।
60 वर्षीय महिला सुनीता सागर काे हाइपरटेंशन (उच्च रक्तचाप) की समस्या थी, जिसकी जानकारी उन्हें MMU शिविर में हुई। नियमित इलाज और परामर्श के बाद अब उनका स्वास्थ्य स्थिर है।
इसी तरह 61 वर्षीय रेखा गोंड हाइपरटेंशन की समस्या से पीड़ित थीं। MMU टीम और भिक्षुक आश्रम की मदद से अब उनकी स्थिति बेहतर हो गई है।
इन मरीजों ने अपनी बीमारियों के बारे में पहली बार MMU शिविर के माध्यम से जाना और उचित इलाज से अब वे अच्छी स्थिति में हैं।
शिविर की सफलता में कर्मचारियों का योगदान
मोबाइल मेडिकल यूनिट क्रमांक 04 के कर्मचारी इस शिविर की सफलता में अहम भूमिका निभाते हैं:
• डॉक्टर: डॉ. प्रियंका साहू (MBBS)
• लैब टेक्नीशियन: गायत्री कुमार साहू
• फार्मसिस्ट: दानेश्वर साहू
• नर्स: नेहा
• चालक: हरीश
• एरिया प्रोजेक्ट मैनेजर : विकास दूबे
मोबाइल मेडिकल यूनिट शिविर न केवल जरूरतमंदों को मुफ्त चिकित्सा सहायता प्रदान कर रहा है, बल्कि उन्हें बेहतर जीवन जीने की दिशा में प्रेरित भी कर रहा है। इस प्रकार की पहल समाज में स्वास्थ्य सेवा और जागरूकता का एक नया अध्याय जोड़ रही है।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
सुषमा के स्नेहिल सृजन – वागेश्वरी वंदना बेबी जॉन फ्लॉप होने पर राजपाल यादव ने खोले राज अगर Plan हैं कैंपिंग का , भारत में कैंपिंग के लिए फेमस जगहें Toyota की ये गाड़ी देगी 30.81km का माइलेज, लुक है Baleno जैसा