लाइफ स्टाइल
Trending

Monsoon Skincare Tips: मानसून में चेहरे पर लगाएं ये 5 चीजें, आएगा निखार

गर्मी के मौसम के बाद जब मानसून आता है, तो काफी राहत मिलती है। मानसून का मौसम हर किसी को पसंद होता है, लेकिन यह अपने साथ कई तरह की शारीरिक, त्वचा संबंधी समस्याएं लेकर आता है। मानसून में त्वचा पर फोडे-फुंसी, मुहांसे और खुजली जैसी समस्याएं परेशान करती हैं। लेकिन अगर त्वचा की प्रॉपर देखभाल (Skin Care in Hindi) की जाए, तो इससे स्किन को हेल्दी रखा जा सकता है। आप मानसून में अपने चेहरे पर एलोवेरा समेत इन 4 चीजों को लगा सकते हैं। इससे त्वचा खूबसूरत, मुलायम और एक्ने फ्री (Acne Free Skin) रहेगी।

1. एलोवेरा-Aloe Vera
एलोवेरा का उपयोग हर मौसम में किया जा सकता है। एलोवेरा चेहरे पर लगाने से त्वचा में नमी बनी रहती है। इससे मुहांसों, एक्जिमा और सनबर्न से छुटकारा मिलता है। एलोवेरा में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, इससे त्वचा की सूजन (Skin Inflammation) कम होती है। वहीं इसमें शीतल गुण भी होते हैं। इससे त्वचा को ठंडक मिलती है, त्वचा में नमी बनी रहती है। मानसून में त्वचा पर होने वाले फोडे-फुंसियों के इलाज में भी एलोवेरा का इस्तेमाल किया जा सकता है।

2. केला-Banana
बनाना न सिर्फ सेहत, बल्कि त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। मानसून में आप केले का पेस्ट भी चेहरे पर लगा सकते हैं। केला त्वचा में नमी बनाए रखता है। इससे त्वचा मुलायम और चमकदार बनी रहती है। इसलिए आप बारिश के मौसम में इसे अपने स्किन केयर रूटीन (Monsoon Skin Care Routine) में जरूर शामिल कर सकते हैं।

3. चंदन पाउडर-Sandalwood Powder
चंदन में भी शीतल गुण होते हैं। बारिश के मौसम में आप अपने चेहरे पर चंदन का पेस्ट लगा सकते हैं। चंदन में एंटी एजिंग गुण होते हैं, यह उम्र से पहले आने वाले झुर्रियों से बचाता है। इसके अलावा चंदन एंटी टैनिंग का भी काम करता है। इसमें मौजूद गुण त्वचा को इन्फेक्शन आदि से भी बचाता है।

4. हल्दी पाउडर-Turmeric Powder
हल्दी औषधीय गुणों से भरपूर होता है। हल्दी में एंटीसेप्टिक, एंटीफंगल, एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। चेहरे पर हल्दी लगाने से मानसून में होने वाले मुहांसों, फोडे-फुसिंयों से बचा जा सकता है। हल्दी को आप शहद, गुलाब जल या पानी के साथ मिलाकर लगा सकते हैं। लेकिन चेहरे पर हल्दी लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

5. आलू का रस-Potato Juice
आलू का रस भी चेहरे की सफाई करने के लिए काफी अच्छा होता है। इसके लिए आप एक आलू लें। इसे कद्दूकस करें और फिर इसका रस निकाल लें। अब इस रस को अपने चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद साफ पानी से धो लें। इससे चेहरे के दाग-धब्बे रिमूव होंगे। त्वचा में कसाव आएगा और मुहांसों की समस्या भी दूर होगी।

आप भी बारिश के मौसम में चेहरे पर एलोवेरा, चंदन, हल्दी, आलू का रस और केला लगा सकते हैं। ये सभी चीजें त्वचा को हाइड्रेटेड रखती हैं। चेहरे पर इन चीजों को लगाने से त्वचा में निखार आता है। त्वचा खूबसूरत और जवां नजर आएगी।

 

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
हीरोइन जैसी दिखें इन कुर्ता डिज़ाइनों में, हर नजर होगी बस आप पर लेने जा रहे Collage के लिए नया laptop, ASUS laptop के फीचर्स और कीमत Vivo Y300 5G पर धमाकेदार छूट, 32MP सेल्फी कैमरा और 80W चार्जिंग के साथ गर्मी में दिखें स्टाइलिश और रहें कंफर्ट में, बेस्ट कॉटन कुर्ता सेट हर मौके के लिए