
जिंदगी न मिलेगी दोबारा की क्लास पर पहुंचे सांसद बृजमोहन अग्रवाल
रायपुर। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई एवम रायपुर पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जिंदगी न मिलेगी दोबारा की कार्यशाला सालेम इंग्लिश स्कूल में आयोजित की गई । जिसमे रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा बच्चो को ईश्वर के बाद अपने माता पिता की पूजा करना चाहिए हर पेरेंट्स अपने बच्चो को ऊंचाई पर देखना चाहता है । आज के सोशल मीडिया के जमाने में बच्चे बुरी बाते जल्दी अपना लेते है । हमको सभी बुरी आदत से दूर रहना चाहिए बच्चे पोष्टिक आहार का सेवन करे मिलावट पदार्थ से दूर रहे बच्चे आप सच्ची लगन से मेहनत करें । भविष्य में आप किसी से भी सांसद बृजमोहन अग्रवाल बन सकता है। आपको सच्ची इच्छा शक्ति होना चाहिए ट्रैफिक पुलिस से टी के भोई ने सभी को ट्रैफिक नियम की शपथ दिलाई और कहा बच्चो को गाड़ी चलाते समय स्पीड का विशेष ध्यान देना चाहिए साथ में ट्रेफिक नियम का पालन करना अनिवार्य है ।

अगर एंबुलेंस आपके पीछे है तो पहले उसे जाने का रास्ता दे अपनी गाड़ी को साइड करले सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने कहा जिंदगी न मिलेगी दोबारा का अभियान आज सालेम इंग्लिश स्कूल में किया गया । बच्चे बहुत ध्यान से सुने और साथ में बेस्ट अवार्ड मिस नॉलेज का भी दिया गया । एक्सपर्ट अलकशेंद्र मोगरे ने कहा बच्चे नशा से बचे और किसी के भी कहने से कुछ पदार्थ का सेवन न करे हमसबको बुरी आदत से बचना चाहिए हैल्थ एक्सपर्ट डॉ मीनल गनविया एवम डॉ नीलिमा आहूजा ने बताया बच्चे अपने स्वास्थ का विशेष ध्यान दे और बच्चे जंक फूड का सेवन कम करे इस अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल,सिंधी काउंसिल प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ,महिला विंग की राशि बलवानी,नीलम कुकरेजा,महक लोहाना, रिया जयसिंघानी सालेम स्कूल प्राचार्य आर लॉरेंस, डॉ मीनल, डॉ नीलिमा आहूजा, अलकशेंद्र मोगरे, टी के भोई,चैंबर ऑफ कॉमर्स से शंकर बजाज,शुभम गजवानी, डॉ एन डी गजवानी,प्रणीत सुंदरानी,जीतू लोहाना,सुनील कुकरेजा अन्य उपस्थित थे।