अपराध
Trending

MP Crime: नकली नोट छापने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, पंजाब से जुड़ा था नेटवर्क

मंदसौर। मंदसौर की मुल्तानपुरा चौकी पुलिस ने नकली नोट छापकर बाजार में खपाने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड गुरजीत सिंह उर्फ़ गुरिंदरजीत सिंह निवासी पटियाला (पंजाब) सहित कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 4 लाख रुपये के नकली नोट और नकली नोट छापने के उपकरण बरामद किए गए हैं।
सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि 27 अक्टूबर को मुल्तानपुरा चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रिया और एसआई विनय बुंदेला ने मुखबिर की सूचना पर फोरलेन मार्ग स्थित एक गुमटी पर घेराबंदी कर निसार हुसैन पटेल, रियाज नियारगर और दीपक गर्ग को गिरफ्तार किया था। इनके कब्जे से 76 नकली नोट, कुल 38,000 रुपये मूल्य के, बरामद किए गए थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ये नकली नोट लेकर जुआ खेलने आए थे।
तीनों आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि ये नकली नोट अंबाला (हरियाणा) से लाए गए थे। इसके बाद पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए साइबर सेल की मदद से अंबाला निवासी आरोपी संदीप सिंह बसैती और प्रिंस अहलावत को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से भी 6,000 रुपये मूल्य के 12 नकली नोट बरामद किए गए।
इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर पंजाब के पटियाला निवासी गिरोह सरगना गुरजीत सिंह उर्फ गुरिंदरजीत सिंह पिता हंसराज सिंह (36) को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने उसके घर स्थित नकली नोट छापने के कारखाने पर दबिश दी और 100, 200 और 500 रुपये के एक जैसे सीरियल नंबर वाले 3 लाख 66 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए। साथ ही कंप्यूटर, कलर प्रिंटर, स्कैनर, हरे रंग की चमकीली पन्नी, नोट काटने वाला कटर और सादा कागज जैसी सामग्री भी जब्त की गई।
यूट्यूब से सीखा नकली नोट बनाने का तरीका
एसपी मीणा ने बताया कि गुरजीत सिंह लंबे समय से अपने घर पर नकली नोट छापने का काम कर रहा था। उसने यूट्यूब देखकर फोटोशॉप की मदद से नोट स्कैन करना और उनकी प्रिंटिंग का तरीका सीखा था। तैयार नकली नोटों पर हरे रंग की चमकीली पन्नी चिपकाकर वह उन्हें विभिन्न राज्यों में खपाता था।
पुलिस ने जब्त की ये सामग्री
4 लाख रुपये के 500, 200 और 100 रुपये के नकली नो
6 एंड्रॉइड मोबाइल
एक कार
कंप्यूटर, सीपीयू, कलर प्रिंटर, केबल, माउस, की-बोर्ड सहित अन्य उपकरण
एसपी मीणा के अनुसार, मास्टरमाइंड गुरजीत सिंह के खिलाफ पहले से ही यमुनानगर (राजस्थान) और सरदारपुरा (जोधपुर) में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। वहीं, संदीप सिंह बसैती और प्रिंस अहलावत के खिलाफ कुरुक्षेत्र (हरियाणा) में भी मामले दर्ज हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

 

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका