
रायपुर । इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में कल सनसनीखेज हालत में मिली अज्ञात युवक की लाश मामले में पुलिस को एक बड़ा क्लू हाथ लगा है। इसकी मदद से डीडी नगर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच का हत्यारे तक पहुंचना आसान हो गया है।
युवक की लाश को संदूक में बंद कर कार में ले जाते हुए फुटेज और तस्वीर सामने आई है। कार की डिग्गी में लाश वाली संदूक दिखाई दे रही है। संदूक बड़ा होने की वजह से डिग्गी खुली रखी है। वीडियो में ऑल्टो कार CG 04 B 7700 को इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेस 02 से निकलते हुए देखा जा सकता है।
कार सवार ड्राइवर लाश को लोहे के टीन से बने संदूक में डालकर सुनसान में छोड़ कर लौट गया है।
मृतक की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है। युवक को पहले लाल रंग के सूटकेस में रखा गया, फिर सीमेंट से ढंककर स्टील पेटी में बंद कर सुनसान स्थान पर फेंक दिया गया। पेटी पर हब्बू भाई’ नाम लिखा मिला है। पुलिस शहर की पेटी लाइन, गोलबाजार और अन्य दुकानों की जांच कर रही है। एएसपी दौलतराम पोर्ते ने बताया कि शव दो से तीन दिने पुराना है और गर्दन पर गहरे जख्म के निशान है। इससे स्पष्ट होता है कि गर्दन काटकर बेरहमी से हत्या की गई। मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है, लेकिन लापता शिकायतें, डिजिटल सर्विलांस और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के जरिए पहचान की कोशिश की जा रही है।
२३ जून की रात से ही जांच में जुटी पुलिस पेटी विक्रेता तक पहुंच गई है। यह पेटी गोलबाजार पेटिलाइन से खरीदा था। विक्रेता शब्बीर ने पुलिस को बताया कि इसे युवक युवती ने खरीदा था। दोनों सुबह सुबह खरीदने पहुंचे थे।
शब्बीर ने दोनों के हुलिए भी बताए हैं। उधर पुलिस सीसीटीवी फुटेज में दिखी अल्टो कार की भी पता साजी कर रही है। इसमें लगा
नंबर प्लेट फर्जी लगाया गया था। पुलिस को कार भी मिल गई है। और
संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। देर शाम तक खुलासा कर सकती है।