नगर निगम सामान्य सम्मिलन की बैठक 3 अक्टूबर को , महापौर ढेबर ने दिये आवश्यक निर्देश
रायपुर । आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने नगर निगम मुख्यालय महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल सभाकक्ष में बैठक लेकर निगम अपर आयुक्त एवं सचिव विनोद पाण्डेय, उपायुक्त कृष्णा खटीक, विवेकानंद दुबे, मुख्यअभियंता यू.के. धलेन्द्र, अधीक्षण अभियंता राजेश राठौर, नगर निवेशक आभास मिश्रा, स्वच्छ भारत मिशन कार्यपालन अभियंता रधुमणी प्रधान, कार्यपालन अभियंता जल शरद ध्रुव, कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा, जोन कमिश्नरों, विभागों के प्रभारी अधिकारियों की उपस्थिति में नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे के आदेशानुसार नगर निगम सचिवालय द्वारा दिनांक 3 अक्टूबर 2024 गुरूवार को प्रातः 11 बजे नगर निगम मुख्यालय के सामान्य सभा सभागार में आहूत सामान्य सभा सम्मिलन की बैठक की तैयारियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में सामान्य सम्मिलन में सभापति प्रमोद दुबे के सभापतित्व में 1 घंटे की अवधि प्रश्नावली के रूप में निर्धारित है। इस दौरान वार्ड पार्षदों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर संबंधित विभाग के भारसाधक सदस्यों द्वारा दिये जायेंगे। वहीं बैठक हेतु एमआईसी के संकल्प अनुसार नियमानुसार प्रक्रिया के तहत निर्धारित एजेण्डों पर चर्चा एवं विचार विमर्ष किया जायेगा। प्रश्नकालल की कार्यवाही एवं एजेण्डों पर चर्चा के संबंध में प्रशासनिक तौर पर आवश्यक तैयारी करने के निर्देश बैठक में दिये गये। बैठक में महापौर एजाज ढेबर सहित एमआईसी सदस्य ज्ञानेश शर्मा, नागभूषण राव की उपस्थिति रही ।