National news : एलन मस्क करने जा रहे बड़ा बदलाव, अब ऐसे पोस्ट को मिलेगी खूब रीच
National news : एलन मस्क करने जा रहे बड़ा बदलाव, अब ऐसे पोस्ट को मिलेगी खूब रीच
एलन मस्क अपने सोशल मीडिया साइट एक्स में लगातार बदलाव कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही एक्स में पिन पोस्ट का एलान हुआ था और अब एलन मस्क ने हाइलाइट का एलान किया है। एलन मस्क ने कहा है कि हाइलाइट पोस्ट की विजिबलिटी बेहतर होगी और इस हाइलाइट वाले टैब को बूस्ट किया जाएगा जिससे अच्छी रीच मिलेगी। एलन मस्क ने कहा है कि हाइलाइट पोस्ट का मतलब उस पोस्ट से है जिसमें आपकी रूची सबसे ज्यादा है।

एक्स पर पिन पोस्ट की भी चांदी
एलन मस्क ने यही एलान पिन पोस्ट के लिए भी किया था। उन्होंने कहा था कि X में भी अब पिन पोस्ट फीचर मिलेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप से लेकर फेसबुक तक पर पिन पोस्ट का फीचर है। यदि कोई यूजर किसी पोस्ट को पिन करता है तो वह उसकी विजिबलिटी अन्य पोस्ट के मुकाबले अच्छी होगी यानी वह अधिक लोगों तक पहुंचेगा। एलन मस्क ने यह जानकारी एक्स पर एक पोस्ट के जरिए दी है। पिन पोस्ट 48 घंटे के लिए अधिक लोगों के लिए विजिबल होगा।