
दिनांक 21 फरवरी 2025 को शासकीय आईटीआई कुरूद में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के अंतर्गत राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सालय धमतरी से आए स्वास्थ्य अधिकारी श्री विलास सांगले एवं श्री भागेश्वर जी ने नशे से मानव शरीर एवं समाज पर पड़ने वाले कुप्रभावों पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के दौरान तंबाकू और उसके विभिन्न उत्पादों के सेवन से होने वाले हानिकारक प्रभावों के प्रति जागरूकता बढ़ाई गई तथा इसके निषेध हेतु कोटपा-2003 (सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम) की विभिन्न धाराओं की जानकारी दी गई।
विशेष रूप से भारत एवं छत्तीसगढ़ में तंबाकू सेवन के कारण होने वाली मृत्यु दर और स्वास्थ्य पर प्रभावों पर चर्चा की गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि तंबाकू छोड़ने के लिए जिला अस्पताल में नि:शुल्क निकोटिन दवाइयां उपलब्ध हैं, जिससे इच्छुक व्यक्ति नशामुक्त हो सकते हैं।
कार्यक्रम में नशा मुक्त समाज के संकल्प को मजबूत करने के लिए सभी उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों एवं प्रशिक्षण अधिकारीयों ने नशा न करने की शपथ ली। इसके साथ ही, तंबाकू नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
संस्था के प्रमुख श्री योगेश देवांगन के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री चमन लाल पाल, प्रशिक्षण अधिकारी श्री जयमल साहू, श्री इंद्रजीत साहू, श्री तोषण साहू, श्री देवेंद्र टंडन, तथा अन्य प्रशिक्षण अधिकारी उपस्थित रहे।