
रायपुर की नवनीत कौर सलूजा ने जीता ‘आओ बनिए गुरसिख प्यारा’ क्विज का खिताब, छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया
जतिन नचरानी
रायपुर। रायपुर की होनहार बेटी नवनीत कौर सलूजा ने विश्व-प्रसिद्ध टीवी क्विज शो ‘आओ बनिए गुरसिख प्यारा’ के सीजन 37 में शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया। इस जीत से न केवल सिख समुदाय में उत्साह की लहर दौड़ गई, बल्कि छत्तीसगढ़ का मान भी बढ़ा।
एपिसोड रविवार, 21 सितंबर 2025 को चढ़दी कला टाइम टीवी पर प्रसारित हुआ, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। पिछले एपिसोड (14 सितंबर) में समय समाप्ति के कारण आगे नहीं बढ़ पाने वाली नवनीत ने इस बार अद्भुत आत्मविश्वास, तीव्र स्मरण शक्ति और गहन समझ का परिचय देते हुए सभी चरणों को सफलतापूर्वक पार किया। फाइनल राउंड में उन्होंने गुरु इतिहास, श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के शबदों और सिख सिद्धांतों पर आधारित कठिन सवालों के सटीक उत्तर देकर इतिहास रच दिया। जजों ने उनकी तैयारी और जज्बे की तारीफ करते हुए ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और पुरस्कार राशि प्रदान की। नवनीत कौर, जो रायपुर के एक प्रतिष्ठित सिख परिवार से ताल्लुक रखती हैं, ने बताया कि उन्हें श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पाठ और गुरु इतिहास का गहन अध्ययन करने का विशेष शौक है। उन्होंने कहा, अकालपुरख का शुकराना करते हुए मुझे बहुत खुशी और गर्व महसूस हो रहा है कि मुझे इस विश्वव्यापी गुरमत क्विज कॉम्पिटिशन में पार्टिसिपेट करने का अवसर मिला। इसकी तैयारी करते-करते मुझे गुरु इतिहास के बारे में बहुत नई-नई जानकारियां मिलीं, जो मेरे जीवन को और समृद्ध बनाएंगी। ‘आओ बनिए गुरसिख प्यारा’ शो, जो सिख युवाओं को गुरमत ज्ञान से जोड़ने का मंच है, पिछले कई वर्षों से सफलतापूर्वक चल रहा है। छत्तीसगढ़ में सिख समुदाय के प्रमुखों ने नवनीत की जीत पर बधाई दी। राष्ट्रीय सिख संगठनों ने भी सोशल मीडिया पर उनकी उपलब्धि को साझा कर उत्सव मनाया। आयोजकों ने बताया कि सीजन 37 में देश-विदेश से सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।

