जॉब - एजुकेशन

NEET UG Exam 2025: नीट यूजी परीक्षा के लिए जल्द जारी हो सकता है नोटिफिकेशन

नई दिल्ली। देश भर के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली नीट यूजी परीक्षा के संबंध में बड़ी अपडेट है। संभव है कि इस साल मेडिकल प्रवेश परीक्षा आयोजन कई चरणों में किया जाए। साथ ही छात्रों को परीक्षा में शामिल होने के मौके को भी सीमित कर दिया जाए। उम्मीद जताई जा रही है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इस सत्र से परीक्षा के पैटर्न में इस तरह के अन्य बड़े बदलाव कर सकता है।

ये खबर भी पढ़ें : प्रदेश में लगातार चौथे महीने महंगी हुई बिजली, उपभोक्ताओं को झटका

हालांकि, अभी इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है लेकिन साल 2024 में आयोजित हुई नीट यूजी परीक्षा में मिली गड़बड़ियों के चलते मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा था। इसके बाद केंद्र सरकार की ओर से नीट यूजी परीक्षा के संबंध में एक कमेटी का गठन किया गया था। इस कमेटी के हेड इसरो के पूर्व अध्यक्ष डॉ. के राधाकृष्णन थे।

ये खबर भी पढ़ें : Breaking: महाराष्ट्र में सीएम पद के कयासाें पर लगा विराम  , फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के नए सीएम, जानें कब लेंगे शपथ  

इसी सात सदस्यी कमेटी की ओर से नीट यूजी परीक्षा को जेईई मेन की तरह कई चरणों में और हाइब्रिड मोड में कराने की सिफारिश की गई है। बता दें कि अभी तक परीक्षा का आयोजन पेपर बेस्ड होती थी।

ये खबर भी पढ़ें : OPPO Find X8 सीरीज़ की बिक्री शुरू: जानिए कीमत, फीचर्स से लेकर लॉन्च ऑफर तक सबकुछ

बता दें कि नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन पंजीकरण पूरा करने के लिए स्टूडेंट्स के पास एक वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की जरूरत होगी। NEET UG परीक्षा के संबंध में आगे के सभी कम्यूनिकेशन पंजीकृत ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के माध्यम से किए जाएंगे। साथ ही परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र, दस्तावेज, फोटोग्राफ सहित अन्य डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी।

ये खबर भी पढ़ें : मोटरसाइकिल की चेन को कैसे करें लुब्रिकेंट? आइए जानते हैं सही तरीका

नीट यूजी परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जल्द जारी किया सकता है। इसके बाद परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। साल 2024 की बात करें तो परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 09 फरवरी से शुरू की गई थी। 10 अप्रैल, 2024 तक आवेदन स्वीकार किए गए थे। परीक्षा का आयोजन 5 मई, 2024 को किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें : साउथ की फिल्में देखने का है मन?यह कुछ बेहतरीन मलयालम फ़िल्में – Pratidin Rajdhani

4 जून को नतीजे जारी किए गए थे। इसके बाद पेपर में मिली अनियमितता के मामले के चलते परीक्षा दोबारा परीक्षा कराई गई थी, जो कि 23 जून, 2024 को हुई थी। इसके बाद, फाइनल रिजल्ट 20 जुलाई, 2024 को जारी किए गए थे।

ये खबर भी पढ़ें : उर्फी जावेद ने मीडिया के सामने चेंज किए कपड़े, वीडियो हुआ वायरल, फैन्स

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में सभी योजनाओं से मिल रहा लाभ Food Item जो आपके रास्ते में जरूर होने चाहिए बॉलीवुड के अभिनेत्रियां जिन्होंने क्रिकेटर से को शादी भारत में 5 ऐसे जगह जहा कर सकते है हनीमुन का प्लान, वो भी सस्ते में