जॉब - एजुकेशन

इंटरनेशनल ओलंपियाड मैथमेटिक्स ओलंपियाड रिजल्ट घोषित

नई दिल्ली। साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (SOF) की ओर से इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड फाउंडेशन रिजल्ट (SOF IMO Result 2024) की घोषणा कर दी गई है। इस परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र-छात्राएं अपना परिणाम एसओएफ की ऑफिशियल वेबसाइट sofworld.org पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी रिजल्ट की जांच कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर की आवश्यकता होगी।

ये खबर भी पढ़ें : आलिया भट्ट ने थाईलैंड वेकेशन से शेयर की फोटो, बिकिनी में ढाया कहर

स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का तरीका
परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र या उनके माता पिता यहां दी जा रही स्टेप्स को फॉलो कर परिणाम की जांच कर सकते हैं और साथ ही स्कोरकार्ड को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Philips TAT1169 रिव्यू: कैसे हैं फिलिप्स के ये ईयरबड्स

इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड फाउंडेशन रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट results.sofworld.org पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर सेलेक्ट में “SOF IMO Result 2024-25” को सेलेक्ट करें।

ये खबर भी पढ़ें : स्क्विड गेम सीजन 3 अपडेट:नेटफ्लिक्स ने गलती से रिलीज की तारीख – Pratidin Rajdhani

अब रोल नंबर दर्ज करके कैप्चा कोड भरें और व्यू रिजल्ट बटन पर क्लिक कर दें।
इसके बाद परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा।
अब आप इसे चेक करने के साथ ही इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : 124.7cc इंजन के साथ हीरो स्प्लेंडर 125 बनी नई बेस्ट माइलेज बाइक – Pratidin Rajdhani

SOF IMO Result 2024-25 डायरेक्ट लिंक

एग्जाम डेट

आपको बता दें कि लेवल एग्जाम 1 से 12वीं क्लास तक के लिए ओपन होता है वहीं लेवल 2 एग्जाम में कक्षा 3 से लेकर 12वीं तक के स्टूडेंट्स भाग ले सकते हैं। लेवल 1 एग्जाम का आयोजन 22 अक्टूबर, 19 नवंबर एवं 12 दिसंबर 2024 को करवाया गया था।

ये खबर भी पढ़ें : DIY कोलेजन है क्या?कुछ बातें जो आपको जाननी चाहिए – Pratidin Rajdhani

SOF की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक नेशनल साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन लेवल 2 एग्जाम का आयोजन इसी माह यानी जनवरी 2025 में आयोजित करवाया जायेगा।

ये खबर भी पढ़ें : स्क्विड गेम 2 का आ गया है नया सीज़न! क्या है नया इस बार – Pratidin Rajdhani

2nd लेवल एग्जाम का आयोजन कक्षा 3 से कक्षा 12 SOF IEO, SOF NSO & SOF IMO के लिए संपन्न करवाया जायेगा। वेबसाइट पर दी गई डिटेल के मुताबिक SOF ISSO, SOF IGKO, SOF ICO, SOF IHO & SOF ICSO सिंगल एग्जामिनेशन होंगे।

ये खबर भी पढ़ें : सुषमा के स्नेहिल सृजन – हिन्दी – Pratidin Rajdhani

राष्ट्रीय विज्ञान ओलंपियाड (एसओएफ एनएसओ) एग्जाम कक्षा 1 से लेकर 12 के छात्रों के लिए साइंटिफिक

ये खबर भी पढ़ें : सर्दियों में कार स्‍टार्ट में आने वाली परेशानी से कैसे बचें

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
सुषमा के स्नेहिल सृजन – वागेश्वरी वंदना बेबी जॉन फ्लॉप होने पर राजपाल यादव ने खोले राज अगर Plan हैं कैंपिंग का , भारत में कैंपिंग के लिए फेमस जगहें Toyota की ये गाड़ी देगी 30.81km का माइलेज, लुक है Baleno जैसा