छत्तीसगढ़
Trending

गिरदावरी कार्य में लापरवाही, महिला पटवारी निलंबित  

रायपुर । छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में फसल गिरदावरी के कार्य में लापरवाही बरतने पर हल्का नंबर 20 की महिला पटवारी अश्विनी भास्कर को निलंबित कर दिया गया है। कठिया, पेंड्री, झलमला, राका और कुरुद गांवों के खसरों के सत्यापन के दौरान कई त्रुटियां उजागर हुईं, जिसके बाद यह सख्त कदम उठाया गया।


 जिला और ब्लॉक स्तरीय सत्यापन के दौरान पाया गया कि अश्विनी भास्कर ने खाली खेत और अन्य फसल वाले क्षेत्रों को धान की फसल के रूप में दर्ज कर दिया था। शासन के निर्देशानुसार गिरदावरी में ऐसी गंभीर त्रुटियां अक्षम्य मानी गईं, जिससे सरकारी रिकॉर्ड में गड़बड़ी होने की संभावना बढ़ गई।
 त्रुटियों के उजागर होने पर अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बेरला,  पिंकी मनहर, ने कारण बताओ नोटिस जारी किया। भास्कर का जवाब असंतोषजनक पाए जाने पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया।
निलंबन अवधि के दौरान अश्विनी भास्कर का मुख्यालय तहसील कार्यालय, बेरला रहेगा, और उन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। साथ ही, नवरतन साहू, पटवारी तहसील भिभौरी को उनके हल्का नंबर 19, 20 और 21 का अतिरिक्त प्रभार अस्थायी रूप से सौंपा गया है।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
दुनिया के कुछ सबसे सस्ते देश जहां आप इस सर्दी जा सकते हैं घुमने सर्दियों में अपने स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग रखे कैसे दुनिया की कुछ शांत और सौम्य कुत्तों की नस्लें सुषमा के स्नेहिल सृजन – नाचे मोर