Join us?

विशेष

नए रिलेशनशिप में भूलकर भी न करें ये 7 गलतियां

नई दिल्ली। नए-नए रिश्ते में आमतौर पर लोग ये सोचकर कदम रखते हैं कि इस हर हाल में खुशनुमा और सफल बनाकर रहेंगे। कुछ भी ऐसा नहीं करेंगे, जिससे रिश्ता कमजोर हो और दोबारा अकेलेपन से जूझना पड़े। हालांकि कई लोग बीते कल से सीख लेने के बावजूद नए रिलेशनशिप में आने के बाद भी कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो अच्छे भले रिश्ते को शुरू होने पर पहले ही बिगाड़ कर देती हैं। आइए आपको बताते हैं ऐसी 7 आदतें , जिन्हें नए रिश्ते में बंधने से पहले आपको छोड़ देना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें : ग्रीन टी में दालचीनी और घी मिलाकर पीने के  फायदे जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

बीते कल को लेकर रोना
पास्ट के बारे में रोना एक आम आदत है, लेकिन यह आपके वर्तमान और भविष्य दोनों के लिए मुसीबत बन सकता है। अतीत में हुए नुकसान या दर्द पर ध्यान लगाने के बजाय आपको आज में जीने और अपने नए पार्टनर के साथ अच्छी यादें बनाने पर आपको ज्यादा ध्यान देना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें : इंदौर में बनी दवाइयाँ 20 देशों तक होती हैं निर्यात

विश्वास की कमी
बिना विश्वास का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाता है। ऐसे में, अगर आप भी शक का चश्मा पहनकर नए रिलेशनशिप में कदम रखने की सोच रहे हैं, तो संभल जाइए। साथी पर भरोसा नहीं करते हैं, तो यह आपके रिश्ते में स्ट्रेस की वजह बन सकता है।

ये खबर भी पढ़ें : घरेलू सर्राफा बाजार में गिरावट से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी फीकी पड़ी चमक, जानें आज का रेट

कम्युनिकेशन की कमी
कम्युनिकेशन किसी भी रिश्ते की नींव है। अगर आप अपनी भावनाओं और जरूरतों को अपने पार्टवर के साथ शेयर नहीं करते हैं, तो गलतफहमी और संघर्ष पैदा हो सकता है। बिना तोल-मोल किए साफ शब्दों में अपनी बात को रखने की आदत डालें और अपने साथी की बात सुनने के लिए समय भी निकालें।

ये खबर भी पढ़ें : तीन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाते हुए बोले पीएम मोदी’जल्द पटरी पर दौड़ेगी वंदे भारत मेट्रो, वंदे भारत स्लीपर*

जरूरत से ज्यादा निर्भर
एक हेल्दी रिश्ते में, दोनों पार्टनर स्वतंत्र और आत्मनिर्भर होने चाहिए। जरूरत से ज्यादा निर्भरता आपके साथी पर दबाव डाल सकती है और आपके रिश्ते का बैलेंस बिगाड़ सकती है। आप अगर अपने स्वयं के हितों और लक्ष्यों को ठीक ढंग से समझ लेते हैं और अपने पार्टनर को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, तो इतना भी बेहद फायदेमंद हो सकता है।

ये खबर भी पढ़ें : ब्राजील में एक्स पर प्रतिबंध, आदेश के उल्लंघन पर भरना होगा जुर्माना

एक्स के साथ तुलना
अपने नए पार्टनर की तुलना अगर आप एक्स के साथ करते हैं, तो ये आपकी एक बड़ी गलती है। किसी भी रिश्ते की अपनी खूबियां और चुनौतियां होती हैं जिसे लेकर दोनों लोग जिम्मेदार होते हैं, इसलिए एक्स को कोसने के बजाय अब आपको इस एक्सपीरिएंस को एक अच्छी सीख के तौर पर लेना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें : APAC मैं सबसे तेजी से बढ़ते प्रो अब बाजार के रूप में उभर रहा भारत

जरूरत से ज्यादा खिंचाई
दोष हर किसी में होते हैं, लेकिन यह जरूरी है कि हम अपने पार्टनर की कमियों को भी स्वीकार करें। जरूरत से ज्यादा खिंचाई करना रिश्ते में तनाव और संघर्ष को पैदा करता है। इसके बजाय जब आप रिश्ते में आ ही गई हैं, तो अब अपने पार्टनर की तारीफ करने और उनके गुणों पर ध्यान देने की कोशिश ज्यादा करें।

ये खबर भी पढ़ें : इंफिनिक्स जीरो 40 5G स्मार्टफोन भारत में जल्द होगी लॉन्च

दवाब बनाना
एक हेल्दी रिश्ते में, फ्रीडम बेहद जरूरी होती है। अगर आप अपने पार्टनर को कंट्रोल में लेने जैसी कोशिशें कर रहे हैं, तो ये भी एक अच्छी शुरुआत नहीं है। अपने साथ-साथ आपको सामने वाले शख्स की फीलिंग्स की भी कद्र करनी चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें : स्वाइन फ्लू से अपोलो अस्पताल में इलाज करा रही महिला की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button