टेक-ऑटोमोबाइल

900 रुपए में आ रहे नए boAT Airdopes

900 रुपए में आ रहे नए boAT Airdopes

boAT ने कम समय में अपनी अलग पहचान बना ली है। अगर आप भी कोई नया Airdopes खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम कुछ ऑप्शन बताने जा रहे हैं। साउंड क्वालिटी से लेकर बिल्ड क्वालिटी तक में इसका कोई मुकाबला नहीं है। अभी ये काफी ट्रेंड में भी रहते हैं। तो चलिये आपको इन ऑप्शन की जानकारी देते हैं-

boAt Airdopes 121v2-
ये बड्स साउंड क्वालिटी के लिहाज से काफी अच्छे ऑप्शन साबित होने वाले हैं। साथ ही इनकी ग्रिप भी काफी अच्छी है। यही वजह है कि इसकी वजह से आपको कहीं पर कोई परेशानी नहीं होने वाली है। कंपनी की तरफ से इसका 14 घंटे का प्लेबैक टाइम भी दिया जाता है। इसके अलावा 380 mAh कैरी केस भी दिया जाता है। इसकी कीमत 1,299 रुपए है।

 

boAt Airdopes 131-
इन बड्स की कीमत 899 रुपए है। कंपनी की तरफ से प्रोडक्ट की 1 साल की वारंटी दी जा रही है। डिजाइन के लिहाज से ये काफी अच्छा ऑप्शन साबित होते हैं। आप इसे अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। कॉम्पैक्ट डिजाइन की वजह से आपको इसे एक जगह से दूसरी जगह लेकर जाना भी आसान हो जाता है। फ्लिपकार्ट से आप इस प्रोडक्ट को ऑर्डर कर सकते हैं।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
97km प्रति लीटर माइलेज के साथ बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी बसंत पंचमी के लिए इन एक्ट्रेस से ले सकती है साड़ी लुक के इंडिया कुछ ऐसे फ़िल्में जो सच्ची घटनाओं पर आधारित ये योग करने से तनाव से रहेंगे दूर डॉक्टर की भी जरूरत नहीं पड़ेगी