छत्तीसगढ़
चार जिलों के बने नए प्रभारी मंत्री, जानिये किसे कौन सा मिला जिला
चार जिलों के बने नए प्रभारी मंत्री, जानिये किसे कौन सा मिला जिला
राज्य सरकार ने बस्तर के चार ज़िलों जिनमें कांकेर,बस्तर,कोंडागांव और नारायणपुर शामिल हैं, इन ज़िलों के प्रभारी मंत्री तब्दील किए हैं। बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद ज़िले के प्रभार में परिवर्तन प्रस्तावित था।राज्य सरकार ने आदेश में स्पष्ट किया है कि,मंत्रियों के पास ये ज़िले अतिरिक्त प्रभार के रुप में दिए जा रहे हैं। वे ज़िले जिसके प्रभारी वे पूर्व में थे, वह पूर्ववत् बने रहेंगे।
इन्हे मिला अतिरिक्त प्रभार
राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश में डिप्टी सीएम अरुण साव को कांकेर का, डिप्टी सीएम विजय शर्मा को बस्तर का,वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन को कोंडागांव का तथा राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा को नारायणपुर ज़िले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।