खेल

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड ने किया टीम का एलान

नई दिल्ली। अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड ने टीम का एलान कर दिया है। न्यूजीलैंड ने रविवार सुबह अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन को भी टीम में जगह मिली है।
विलियमसन 14 महीने बाद वनडे टीम में लौटे हैं। उन्होंने अपने देश के लिए आखिरी वनडे मैच वनडे वर्ल्ड कप-2023 का सेमीफाइनल खेला था जो नवंबर में हुआ था। विलियमसन ने अपने क्रिकेट बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से अपने आप को बाहर रखने का फैसला किया था। वह इस दौरान सिर्फ टेस्ट मैच खेल रहे थे।

मजबूत हुई बल्लेबाजी

न्यूजीलैंड को आईसीसी इवेंट्स में अधिकतर मौकों पर नाकामयाबी मिली है। इस बार उसकी कोशिश होगी कि सात साल बाद लौट रही चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब वो अपने नाम करे। वनडे के लिहाज से उसकी बल्लेबाजी मजबूत है और विलियमसन के आने से तो इसे और ताकत मिली है। न्यूजीलैंड की टीम में डेवन कॉन्वे और रचिन रवींद्र जैसे बल्लेबाज हैं जो कम समय में अपने आप को साबित कर चुके हैं। डेरिल मिचेल और विलियमसन टीम को गहराई देने का काम करेंगे।

टीम की गेंदबाजी में लॉकी फर्ग्यूसन जैसा नाम है। उनके अलावा नाथन स्मिथ से टीम को काफी उम्मीदें हैं। मिचेल ब्रेसवेल और सैंटनर से टीम को काफी उम्मीदें होंगी। पाकिस्तान और यूएई की पिचों को देखते हुए इन दोनों का रोल अहम है। ग्लेन फिलिप्स की फिरकी भी टीम के लिए काफी उपयोगा साबित हो सकती है।न्यूजीलैंड ने साल 2000 में ये ट्रॉफी जीती थी तब इसे आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी कहा जाता था। टीम के कोच गैरी स्टीड ने कहा है कि उनकी टीम के पास इस ट्रॉफी को जीतने की पूरी ताकत है। उन्होंने माना कि टीम सेलेक्ट करते हुए उनके सामने कई तरह की चुनौतियां आईं। स्टीड ने कहा कि जो टीम चुनी गई है वो पाकिस्तान और यूएई के हालात को ध्यान में रखकर चुनी गई है।

ऐसा है शेड्यूल
न्यूजीलैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के खिलाफ ट्राई सीरीज खेलेगी। चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड को पहला मैच 19 फरवरी को कराची में खेलना है। इसके बाद टीम का सामना 24 फरवरी को बांग्लादेश से रावलपिंडी में होगा। दो मार्च को टीम दुबई में भारत के खिलाफ उतरेगी।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड की टीम:-

मिचेल सैंटनर (कप्तान), डेवन कॉनवे, टॉम लैथम (विकेट कीपर), केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, विल यंग, ​​मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, नाथन स्मिथ, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन सियर्स, विलियम ओ रोउर्के, मैट हेनरी, माइकल ब्रेसवेल।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
सुषमा के स्नेहिल सृजन – वागेश्वरी वंदना बेबी जॉन फ्लॉप होने पर राजपाल यादव ने खोले राज अगर Plan हैं कैंपिंग का , भारत में कैंपिंग के लिए फेमस जगहें Toyota की ये गाड़ी देगी 30.81km का माइलेज, लुक है Baleno जैसा