
कचरे के ढे़र पर मिली नवजात बच्ची, जांच शुरु
राजगढ़। पचोर थाना क्षेत्र के ग्राम आमलारोड़ गांव में सोमवार सुबह स्कूल के समीप लगे कचरे के ढ़ेर पर हाल ही जन्मी नवजात बच्ची बिलखती हुई मिली।

ये खबर भी पढ़ें : Live: रायपुर के नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से नवजात को कब्जे में लेकर पचोर अस्पताल पहुंचाया, जहां से बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार ग्राम आमलारोड़ स्थित स्कूल के समीप लगे कचरे के ढे़र पर बिलखती हुई नवजात बच्ची मिली।
ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में वित्तीय क्रांति! सालाना 50 करोड़ की बचत से बढ़ेगी विकास की रफ्तार
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से नवजात को कब्जे में लेकर पचोर अस्पताल पहुंचाया, जहां जरुरी टीके लगवाकर बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय राजगढ़ रेफर किया गया।
ये खबर भी पढ़ें : CG News : रायपुर में हाेने वाले दाे दिवसीय राहगीर दिवस स्थगित
चिकित्सकों के अनुसार बच्ची पूर्णतःस्वस्थ बताई गई है। इससे पहले 11 जनवरी को पुरानी पचोर स्थित मेला ग्राउंड के समीप कचरे के ढ़ेर पर भी नवजात बच्ची मिली थी, जिसका गले पर गहरा जख्म था, जिसे चिकित्सकों द्वारा बचा लिया गया था। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।