छत्तीसगढ़
Trending

निज़ामुद्दीन-रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस का दतिया स्टेशन में अस्थायी ठहराव की सुविधा 

रायपुर – 09 जून 2025 l रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली गाड़ी संख्या 12410/12409 निज़ामुद्दीन-रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस का 02 मिनट का अस्थायी ठहराव उत्तर मध्य रेलवे के दतिया स्टेशन में दिया जा रहा है ।

यह सुविधा दिनांक 10 जून 2025 से निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ एवं दिनाँक 11 जून 2025 से रायगढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस से लागू होगी जो आगामी 06 महीने तक रहेगी | गाड़ी संख्या 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस, दतिया स्टेशन 20.20 बजे पहुंचेगी तथा 20.22 बजे रवाना होगी | इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस, दतिया स्टेशन 00.01 बजे पहुंचेगी तथा 00.03 बजे रवाना होगी |

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Amazon पर 70% तक छूट, 2000 में स्टाइलिश घड़ियां Amazon पर 70% तक छूट में बेस्ट लिनन कुर्ता सेट Myntra पर ब्रांडेड स्पोर्ट्स शूज़ पर 90% तक छूट, स्टाइलिश फुटवियर बंद हो गया पुराना नंबर? ऐसे करें Aadhaar में नया मोबाइल नंबर अपडेट