टेक-ऑटोमोबाइल

परमिशन के बिना कोई भी इंस्टाग्राम पर स्टोरी नहीं देख पाएगा, कमाल का है ये सीक्रेट फीचर

नई दिल्ली। इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते वक्त सबसे बड़ी चुनौती यूजर्स के लिए उसे कुछ चुनिंदा लोगों से हाइड करने की होती है। अगर आपका प्रोफाइल लॉक नहीं है या आपने सेटिंग को इनेबल नहीं किया है, तो कोई भी आपकी इंस्टाग्राम स्टोरी को आसानी से देख सकता है। यहां तक कि कोई नॉन-फॉलोअर भी। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि ये न हो और स्टोरी सिर्फ उसे दिखे जिसे आप दिखाना चाहते हैं तो, इसका एक तरीका है। जिसके जरिये आप खुद तय कर सकते हैं कि कौन स्टोरी देख पाएगा और कौन नहीं। ऐसा करने के लिए कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे।

ये खबर भी पढ़ें : वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप अपने घर में रखेंगे ये 7 चित्र – Pratidin Rajdhani

इंस्टाग्राम स्टोरी हाइड करने का प्रोसेस

  • इंस्टाग्राम पर अनजान लोगों से स्टोरी हाइड करने के लिए आपको नीचे बताए गए तरीके फॉलो करने हैं।
  • सबसे पहले इंस्टाग्राम ओपन कर लें।
  • अब राइट साइड में नीचे प्रोफाइल आइकन पर टैप करें।
  • इसके बाद थ्री लाइन पर क्लिक करें।
  • ऊपर सर्च बार में ”हाइड स्टोरी एंड लाइव” सर्च करें या आप नीचे स्क्रॉल करके सेटिंग एंड प्राइवेसी में इस ऑप्शन को तलाश सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : महतारी वंदन योजना – महिलाओं के लिए मुश्किल समय का सहारा Pratidin Rajdhani

  • अब हाइड स्टोरी एंड लाइव पर टैप कर दें।
  • यहां आपके सभी फॉलोअर और फॉलोइंग के सभी लोग आ जाएंगे।
  • जिससे भी स्टोरी या लाइव हाइड करना है, उसके नाम पर क्लिक करें।
  • इसके बाद राइट साइड में ऊपर डन कर दें। एक बार में स्टोरी कई लोगों से हाइड कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : सूर्य नमस्कार के लाभ – Pratidin Rajdhani

यह ट्रिक भी काम की
इसके अलावा नीचे एक ऑप्शन और मिलता है, जिसमें कई सेटिंग इनेबल कर सकते हैं। जैसे अगर आप चाहते हैं कि स्टोरी पर कौन रिप्लाई करे और कौन नहीं, तो आप ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए ”Who can see your content” के नीचे ”How other can intrect with you” ऑप्शन पर क्लिक होता है। जिसमें पहले नंबर पर मैसेज एंड स्टोरी रिप्लाई पर टैप करके- स्टोरी रिप्लाई पर टैप करना है।इधर तीन ऑप्शन होंगे।

ये खबर भी पढ़ें : 8 Points Apple IPhone 16 पूरी जानकारी – Pratidin Rajdhani

पहला- हर कोई स्टोरी पर रिप्लाई कर पाए, दूसरा- जिसे आप फॉलो करते हैं वह रिप्लाई दे पाए और तीसरा- कोई भी स्टोरी पर रिप्लाई न कर पाए। आप अपने हिसाब से किसी भी ऑप्शन पर टैप करके सेटिंग इनेबल कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : तमन्ना भाटिया की टॉप 7 फिल्में – Pratidin Rajdhani

 

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Motorola Edge 60 Fusion: दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च “कम लागत, बड़ा मुनाफा! इस पेड़ की खेती से होगी तगड़ी कमाई हीटवेव से बचाव के ये जरूरी टिप्स जब पतियों की बेवफाई पर टूटी चुप्पी, इन एक्ट्रेसेस ने खोले राज़