
Noise की दो नई स्मार्टवॉच हुई भारत में लॉन्च, आपकी सेहत का ख्याल रखेंगे इनके AI फीचर्स
नई दिल्ली। Noise ColorFit Pro 6 series को मंगलवार को इंडिया में लॉन्च किया गया। इसमें दो मॉडल- ColorFit Pro 6 और ColorFit Pro 6 Max शामिल हैं। स्मार्टवॉच ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले, जेस्चर कंट्रोल्स, ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी और सिंगल चार्ज पर सात दिनों तक की बैटरी लाइफ जैसे फीचर्स से लैस हैं।

ये खबर भी पढ़ें : 5 हजार मैं घूम सकते है ये 7 जगहें – Pratidin Rajdhani
EN2 प्रोसेसर से लैस, नॉइस कलरफिट 6 सीरीज में एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपेनियन होने का भी दावा किया गया है जिसके बारे में कहा जाता है कि ये वर्कआउट के दौरान कलेक्ट किए हुए डेटा को एनालाइज करने और इनसाइट देने में सक्षम है।
ये खबर भी पढ़ें : सुषमा के स्नेहिल सृजन – हिन्दी – Pratidin Rajdhani
Noise ColorFit Pro 6 series की कीमत
Noise ColorFit Pro 6 की कीमत ब्रेडेड (विनयार्ड ब्राउन, आर्कटिक ब्लू, प्रिज्मीय मल्टीकलर), मैग्नेटिक (ब्लू और लाइम), और सिलिकॉन (आइवरी गोल्ड, जेट ब्लैक और आइस ब्लू) स्ट्रैप वेरिएंट के लिए 5,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं, मेष स्ट्रैप वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपये है और ये रोज-गोल्ड लिंक और शैंपेन-गोल्ड लिंक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
ये खबर भी पढ़ें : सर्दियों में कार स्टार्ट में आने वाली परेशानी से कैसे बचें
ColorFit Pro 6 Max की कीमत लेदर (ब्राउन टाइटेनियम और कॉपर ब्लैक), मैग्नेटिक (ग्रीन टाइटेनियम और सिग्नेचर ब्राउन) और सिलिकॉन (जेट ब्लैक और ब्लू टाइटेनियम) स्ट्रैप ऑप्शन के लिए 7,499 रुपये है। ये स्मार्टवॉच प्योर टाइटेनियम और क्रोम ब्लैक कलर ऑप्शन में मेटल स्ट्रैप के साथ भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत 7,999 रुपये है।
ये खबर भी पढ़ें : मन को तरोताजा कर देगी हरी-भरी वादियों में बहने वाली नरहरा जलप्रपात
दोनों मॉडल 22 जनवरी से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे और 27 जनवरी को ब्रांड की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। ये 29 जनवरी से अमेजन और फ्लिपकार्ट के जरिए भी उपलब्ध होंगे।
ये खबर भी पढ़ें : निगम ने गार्डन के नाले पर अवैध कब्जे को हटाया
Noise ColorFit Pro 6 series के स्पेसिफिकेशन्स
Noise ColorFit Pro 6 में 1.85-इंच (390×450 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है। स्मार्टवॉच में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68-रेटेड बिल्ड है। कंपनी का कहना है कि इसका एआई कंपेनियन फीचर एक हेल्थ कंपेनियन है जो व्यक्ति की लाइफस्टाइल के हिसाब से पर्सनलाइज्ड हेल्थ इनसाइट दे सकता है। ये एक्सरसाइज डेटा के साथ-साथ स्लीप इनसाइट के आधार पर सलाह देता है।
ये खबर भी पढ़ें : 5 हजार मैं घूम सकते है ये 7 जगहें – Pratidin Rajdhani
स्मार्टवॉच जेस्चर कंट्रोल के जरिए क्विक इंटरेक्शन सपोर्ट करती है। यूजर्स फोटो खींचने के लिए टैप कर सकते हैं, कॉल रिजेक्ट करने के लिए घड़ी को हिला सकते हैं और उन्हें म्यूट करने के लिए स्क्रीन को कवर कर सकते हैं। बेहतर सिक्योरिटी और यूसेबिलिटी के लिए वॉच में इमरजेंसी SOS और पासवर्ड प्रोटेक्शन फीचर हैं। इसमें एआई वॉच फेसेस के जरिए कस्टमाइजेशन ऑप्शन भी हैं।
ये खबर भी पढ़ें : धन प्राप्ति के लिए कौन-से तेल का दीपक जलाना चाहिए? – Pratidin Rajdhani
ColorFit Pro 6 Max न केवल ऊपर बताए गए सभी फीचर्स को सपोर्ट करता है बल्कि बेहतर आउटडोर एक्टिविटी ट्रैकिंग के लिए बिल्ट-इन जीपीएस भी ऑफर करता है। इसमें थोड़ी बड़ी 1.96-इंच (410×502 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन और स्टेनलेस स्टील बिल्ड है। स्मार्टवॉच में 5ATM वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग है और ये 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड सपोर्ट करने का दावा करती है।
ये खबर भी पढ़ें : Auto Expo 2025 में पेश हुई JSW MG की नई एसयूवी
कंपनी का कहना है कि कलरफिट प्रो 6 सीरीज के दोनों मॉडल सिंगल चार्ज पर सात दिनों तक की बैटरी लाइफ दे सकते हैं और ब्लूटूथ 5.3 के जरिए एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइस के साथ कनेक्टिविटी सपोर्ट करते हैं। ये कंपनी के प्रोपराइटरी EN2 प्रोसेसर से लैस हैं और नेबुला यूआई 2.0 पर चलते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का एलान