Join us?

मनोरंजन

ऐश्वर्या राय नहीं, जया बच्चन ने इस एक्ट्रेस को दे दिया था बहू का दर्जा

नई दिल्ली। पिछले कुछ महीनों से हेडलाइंस में बच्चन खानदान छाया हुआ है। इसकी वजह ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का रिश्ता है। अभिषेक और ऐश्वर्या के अलग होने के भी कयास लग रहे हैं। इस बीच हम उस एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें जया बच्चन ने खुलेआम अपनी बहू के रूप में स्वीकार किया था। ऐश्वर्या राय से पहले अभिषेक बच्चन की जिंदगी में कई खूबसूरत महिलाओं ने दस्तक दी थी। उनका नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी से भी जुड़ चुका था जिनसे उनका रिश्ता ज्यादा वक्त तक नहीं चला। मगर एक अभिनेत्री थीं, जिन्हें न केवल अभिषेक बल्कि पूरे बच्चन परिवार ने अपना लिया था। जया ने खुलेआम उन्हें बहू का दर्जा दिया था।

ये खबर भी पढ़ें : दिल दहला देने वाली परंपरा: शव की राख से बना सूप पीते हैं इस जगह के लोग

5 साल रिलेशनशिप में रहे थे अभिषेक-करिश्मा

यह अभिनेत्री हैं 90 दशक की सक्सेसफुल हीरोइन करिश्मा कपूर । करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन ने भले ही साथ काम न किया हो, लेकिन दोनों पांच साल तक गुपचुप रिलेशनशिप में रहे थे। उनके बीच प्यार की शुरुआत साल 1997 में श्वेता बच्चन की शादी में हो गई थी। दोनों ने लाइमलाइट से दूर रहकर 5 साल तक अपनी डेटिंग लाइफ को छुपाकर रखा।

ये खबर भी पढ़ें : सुषमाके स्नेहिल सृजन – आसमां उड़ान भरो – Pratidin Rajdhani

जया बच्चन ने दिया था बहू का दर्जा

साल 2002 में अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के मौके पर करिश्मा और अभिषेक का रिश्ता कन्फर्म हुआ था। यहीं जया बच्चन ने उनकी सगाई की भी अनाउंसमेंट की थी। इन दिनों जया का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह करिश्मा को अपनी बहू बताती हुई नजर आ रही हैं। ये वीडियो अमिताभ बच्चन के 60वें जन्मदिन का है।

ये खबर भी पढ़ें : टेलिकॉम कंपनी जियो ने ग्राहकों केलिए एक जबरदस्त प्लान – Pratidin Rajdhani

करिश्मा को बताया था बेस्ट गिफ्ट

जया बच्चन वीडियो में करिश्मा कपूर को अपनी होने वाली बहू पुकारते हुए स्टेज पर बच्चन परिवार के पास बुलाती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने बच्चन परिवार के लिए करिश्मा को एक तोहफा बताया। बकौल जया, “यह अभिषेक बच्चन का अपने माता-पिता के लिए सबसे अच्छा तोहफा है।” ये सुनते ही करिश्मा शर्म से लाल हो गई थीं।

ये खबर भी पढ़ें : Breaking : कांग्रेस ने आकाश शर्मा को दक्षिण से उम्मीदवार बनाया

क्यों टूटी थी सगाई?

सगाई की अनाउंसमेंट के कुछ महीने बाद ही खबरें आईं कि अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर अलग हो गए हैं। हालांकि, उनका रिश्ता टूटने का कारण पता नहीं चल पाया है, लेकिन ऐसी चर्चा है कि बेटी का भविष्य सुरक्षित करने के लिए उन्होंने जया और अमिताभ से अभिषेक के नाम कुछ प्रॉपर्टी करने की डिमांड की थी क्योंकि उस वक्त वह स्ट्रगलिंग एक्टर थे। इसकी पुष्टि कपूर या बच्चन परिवार में से किसी ने भी नहीं की।

ये खबर भी पढ़ें : ऐसी जगहें हैं जिन्हें आपको मसूरी में जरूर विजिट करना – Pratidin Rajdhani

अभिषेक से अलग होने के बाद करिश्मा कपूर ने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी कर ली और उनके दो बच्चे हैं। मगर 2014 में उनका तलाक हो गया था। वहीं, अभिषेक ने 2007 में ऐश्वर्या से शादी कर ली, जिनसे उन्हें एक बेटी आराध्या है। इन दिनों दोनों के तलाक की अफवाहें सुर्खियां बटोर रही हैं।

ये खबर भी पढ़ें : धर्मेंद्र से क्यों अलग होना चाहते थे हेमा मालिनी से ? – Pratidin Rajdhani

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
घर में कौन सी दिशा में मंदिर होना चाहिए Stranger Things Fans के लिए खुशखबरी Stranger Things-5 अगर ये काम न करें तो आपका Ac हो सकता ख़राब कौन से हैं सबसे लंबी वंदे भारत एक्सप्रेस