टेक-ऑटोमोबाइल
Trending

अब चोरी या गुम हुआ फोन भी मिलेगा वापस, एक क्लिक में ऐसे पता लग जाएगी Exact Location

फोन गुम जाने पर हो जाता है तो सबसे पहला काम आप करते हैं उसकी FIR करते हैं या फिर पुलिस स्टेशन जाते हैं. और ये उम्मीद लगाते हैं कि कैसे भी हमारा फोन वापस मिल जाए. क्योंकि फोन हमारी लाइफ का सबसे इम्पॉर्टेंट हिस्सा बन गया है. उसमें आपको सालों का डेटा होता है. मन में ये डर भी सताता है कि कहीं कोई आपका डेटा चोरी न कर लें. लेकिन अब आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. आप खुद भी अपना फोन ढूंढ़ सकते हैं. इसके लिए बस आपको फोन में हमारी बताई गई एक ट्रिक फॉलो करना होगी. फिर उसके बाद न आपको FIR की जरूरत पड़ेगी और न ही पुलिस स्टेशन जाने की.

डेटा भी रहेगा सुरक्षित

आप केवल एक ट्रिक से अपना फोन ढूंढ़ ही नहीं सकते, बल्कि अपना डेटा भी सुरक्षित रख सकते हैं. क्योंकि फोन में केवल फोटोज-वीडियोज ही नहीं होती. आपके बैंक अकाउंट के ऐप्स, UPI, Paytm जैसे ऐप्स भी होते हैं. ऐसे में फोन के साथ-साथ जरूरी है अपना डेटा सेफ रखना.

कैसे कर सकते हैं यूज? इसके लिए सबसे पहले गूगल अकाउंट में Mail ID लॉग इन करें फिर गूगल पर Find My Device सर्च करें और ओपन कर लें फिर आपको गूगल अकाउंट ओपन करना है और गूगल आईडी लॉगिन कर लें याद रहें ये वहीं सेम आईडी होनी चाहिए जो आपने फोन में लॉग इन कर रखी थी कुछ ही सेकंड में आपको ये Information आपको मिल जाएगी कि आपका फोन कहां है अगर आपके फोन में इंटरनेट और लोकेशन दोनों ही ऑन हैं, तो आप फोन को लॉक भी कर सकते हैं इसी के साथ उसे रिंग भी कर सकते हैं, चाहे वो साइलेंट मोड पर ही क्यों न हो.

CIER पोर्टल की ले सकते हैं मदद

अगर आपका फोन चोरी हो गया है तो आप सरकार की तरफ से चलाए जा रहे पोर्टल CIER पर जा सकते हैं. वहां पर आप फोन को तुरंत ब्लॉक कर सकते हैं. इसके लिए बस आपके पास आपके फोन का IMEI नंबर होना चाहिए.

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
नगालैंड यात्रा का दिल — कोहिमा में पाएँ अनूठे अनुभव प्यार का बंधन बने और गहरा, नया मंगलसूत्र लेकर आओ सवेरा शहर की सड़कों का नया स्टाइल आइकन Suzuki Fronx 5G की स्पीड, 108MP की क्लियरिटी Redmi का ये दमदार फ़ोन