
गूगल के यूजर फ्रेंडली फीचर में अब मिलेगी बड़ी सुविधा
गूगल के यूजर फ्रेंडली फीचर में अब मिलेगी बड़ी सुविधा
दुनियाभर में गूगल के करोड़ों ग्राहक हैं। गूगल समय-समय पर नए-नए अपडेट लेकर आता रहता है। ऐसे में यूजर्स को जिस फीचर का लंबे वक्त से इंतजार था, आखिरकार वो आ ही गया। जी हां, आपने सही पढ़ा, गूगल ने अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। गूगल प्ले स्टोर पर यूजर फ्रेंडली फीचर का बेसब्री से इंतजार था। गूगल के नए अपडेट को जानकर यूजर्स खुशी से झूम उठेंगे। चलिए आगे खबर में जानते हैं कि क्या है गूगल प्ले स्टोर की ताजा जानकारी।

दरअसल गूगल के नए अपडेट के मुताबिक, यूजर्स एंड्रॉयड डिवाइस में किसी भी एप को कंप्यूटर के जरिए इंस्टाल कर सकते हैं। इस नई और शानदार सुविधा के दम पर यूजर्स का काम आसान हो जाएगा। साथ ही इस अपडेट के जरिए यूजर्स को मल्टीपल डिवाइस में एप मैनेजमेंट की सुविधा मिलेगी। नए अपडेट के साथ यूजर्स अपने एंड्रॉयड डिवाइस में रिमोट तरीके से किसी भी एप को अनइंस्टाल किया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फीचर का इंतजार पिछले एक दशक से किया जा रहा था। गूगल प्ले स्टोर पर आया नया अपडेट यूजर्स को शानदार सुविधा देगा। अगर आप इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो सिर्फ प्ले स्टोर में लॉगइन करना होगा।
नए फीचर का कैसे करें इस्तेमाल, जानिए
अपने एंड्रॉयड डिवाइस में गूगल प्ले स्टोर खोलें। इसके बाद पेज के दाई तरफ प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
इसके बाद ड्रॉपडाउन मेन्यू में जाकर मैनेज एप्स एंड डिवाइस को चुनें।
फिर मैनेज टैब को चुनकर एप्स को देखें।
डिवाइस में ऊपर की ओर दाई तरफ दिस डिवाइस के बॉक्स पर चेक करें। डिवाइस को सेलेक्ट करें और जिस एप को हटाना चाहते हैं, उसे चुनें।
एप को चुनने के बाद ट्रेश आइकन के जरिए जिस एप को रिमूव करना चाहते है, उसे डिवाइस से रिमोटली हटा दें।