गणेश चतुर्थी पर बप्पा को लगाएं मोतीचूर के स्वादिष्ट लड्डू का भोग
नई दिल्ली। गणपति बप्पा को मोदक के अलावा मोतीचूर के लड्डू भी बेहद पसंद हैं। यही वजह है कि आज हम आपके लिए इन्हें बनाने की सबसे आसान विधि लेकर आए हैं। 10 दिनों तक धूमधाम से चलने वाले इस गणेशोत्सव में आप किसी भी दिन इन लड्डुओं को तैयार कर सकते हैं बप्पा के भोग में शामिल कर सकते हैं। आइए जानें इन्हें बनाने की विधि।
ये खबर भी पढ़ें : ग्रीन टी में दालचीनी और घी मिलाकर पीने के फायदे जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
मोतीचूर के लड्डू बनाने के लिए सामग्री
बूंदी के लिए
- बेसन- 1 कप
- पानी- 1/2 कप
- देसी घी- तलने के लिए
ये खबर भी पढ़ें : इंदौर में बनी दवाइयाँ 20 देशों तक होती हैं निर्यात
चाशनी के लिए
- चीनी- 1 कप
- पानी- 1/2 कप
- इलायची पाउडर- 1/4 छोटी चम्मच
मोतीचूर के लड्डू बनाने की विधि
बूंदी बनाएं:
- बेसन और पानी को अच्छी तरह मिलाकर एक गाढ़ा घोल बना लें।
- एक कड़ाही में तेल गरम करें और छोटे-छोटे छेद वाले जाली या चम्मच से घोल को देसी घी में डालकर बूंदी बना लें।
- बूंदी को सुनहरा होने तक तलें और एक प्लेट पर निकालकर रख दें।
ये खबर भी पढ़ें : ब्राजील में एक्स पर प्रतिबंध, आदेश के उल्लंघन पर भरना होगा जुर्माना
चाशनी बनाएं:
- एक पैन में चीनी और पानी डालकर गैस पर चढ़ा दें।
- चीनी पूरी तरह घुल जाने के बाद इलायची पाउडर डालें और एक तार की चाशनी बना लें।
ये खबर भी पढ़ें : APAC मैं सबसे तेजी से बढ़ते प्रो अब बाजार के रूप में उभर रहा भारत
लड्डू बनाएं:
- तली हुई बूंदी को चाशनी में डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
- गैस बंद कर दें और मिश्रण को तब तक चलाते रहें जब तक कि सारी चाशनी बूंदी में सोख न जाए।
- जब मिश्रण ठंडा हो जाए तो हाथों में थोड़ा घी लगाकर छोटे-छोटे लड्डू बना लें।
ये खबर भी पढ़ें : APAC मैं सबसे तेजी से बढ़ते प्रो अब बाजार के रूप में उभर रहा भारत
इन चीजों का रखें ध्यान
- बूंदी को तलते समय ध्यान रखें कि वे ज्यादा गहरे रंग की न हो जाएं।
- चाशनी की सही गाढ़ापन बहुत जरूरी है। अगर चाशनी बहुत पतली होगी तो लड्डू टूटेंगे और अगर बहुत गाढ़ी होगी तो लड्डू सख्त हो जाएंगे।
- लड्डू को बनाने से पहले हाथों पर थोड़ा घी लगा लें ताकि लड्डू आसानी से बन जाएं।
- आप चाहें तो लड्डू को सजाने के लिए ड्राई फ्रूट्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : इंफिनिक्स जीरो 40 5G स्मार्टफोन भारत में जल्द होगी लॉन्च
11 Comments