OLA Electric ने शुरू की 72 Hour Rush सेल, मिल रहा है हजारों रुपये की बचत का मौका
नई दिल्ली। भारत की प्रमुख इलेक्ट्रिक दो पहिया निर्माता Ola Electric की ओर से Boss सेल को आगे बढ़ा दिया गया है। जिसमें स्कूटर खरीदने पर हजारों रुपये की बचत का मौका (Ola Electric Offers 2024) दिया जा रहा है। कंपनी की ओर से किस तरह के ऑफर को दिया जा रहा है। 72 Hour Rush सेल का किस तरह से फायदा उठाया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें : दिल दहला देने वाली परंपरा: शव की राख से बना सूप पीते हैं इस जगह के लोग
शुरू हुई 72 Hour Rush सेल
ओला इलेक्ट्रिक की ओर से 72 Hour Rush Sale को शुरू (Ola scooter offers) कर दिया गया है। कंपनी इस दौरान स्कूटर खरीदने वालों को हजारों रुपये की बचत का मौका दे रही है। दीवाली 2024 के मौके पर सेल को आगे बढ़ाया गया है। इससे पहले भी कंपनी की ओर से Boss के नाम से सेल को शुरू किया था, जिसमें कई तरह के ऑफर्स को दिया जा रहा था।
ये खबर भी पढ़ें : करवा चौथ पर Katrina Kaif की फोटो फंस कर रहे वायरल – Pratidin Rajdhani
किस पर मिलेगा फायदा
जानकारी के मुताबिक ओला की ओर से S1 पोर्टफोलियो पर बड़ी बचत का मौका दिया जा रहा है। जिसमें 31 अक्टूबर 2024 तक 25 हजार रुपये की महत्वूपर्ण छूट के साथ ही 30 हजार रुपये तक के अतिरिक्त फायदे दिए जा रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें : टेलिकॉम कंपनी जियो ने ग्राहकों केलिए एक जबरदस्त प्लान – Pratidin Rajdhani
क्या है ऑफर
कंपनी की ओर से भारतीय बाजार में Ola S1 पोर्टफोलियो में कई स्कूटर्स को ऑफर किया जाता है। जिनकी कीमत 75 हजार रुपये से शुरू हो जाती है। इस पोर्टफोलिया पर 25 हजार रुपये का अतिरिक्त फायदा दिया जा रहा है। इस छूट के अलावा आठ साल या 80 हजार किलोमीटर तक बैटरी पर सात हजार रुपये की वारंटी को फ्री में दिया जा रहा है। पांच हजार रुपये तक का चुनिंदा कार्ड्स पर फाइनेंस ऑफर दिया जा रहा है। छह हजार रुपये का फ्री Move OS+ अपग्रेड, पांच हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर और सात हजार रुपये तक के फ्री चार्जिंग क्रेडिट दिए जा रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें : देर रात केमिकल गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
कैसा है पोर्टफोलियो
Ola Electric की ओर से Ola S1x, Ola S1 Air और Ola S1 Pro को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। इन स्कूटर्स में 2kWh से लेकर 4kWh की क्षमता की बैटरी को दिया जाता है। इन स्कूटर्स की एक्स शोरूम कीमत 75 हजार रुपये से शुरू हो जाती है और कंपनी के सबसे महंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.15 लाख रुपये तक की एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।
ये खबर भी पढ़ें : कई ऐसे तरीके हैं जिनके जरिये आप वॉट्सऐप पर बिना नंबर सेव किए मैसेज भेज सकते हैं