देश-विदेश

ओली के पास बहुमत का आंकड़ा पर्याप्त 165, विपक्षी दलों ने पक्ष में मतदान न करने का लिया फैसला

ओली के पास बहुमत का आंकड़ा पर्याप्त 165, विपक्षी दलों ने पक्ष में मतदान न करने का लिया फैसला

नेपाल के नए प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का रविवार को संसद में शक्ति परीक्षण होगा। इसमें तीन विपक्षी दलों ने रणनीति बनाकर ओली के पक्ष में मतदान न करने का फैसला लिया है। पूर्व प्रधानमंत्री प्रचंड के नेतृत्व में हुई बैठक में तीन दलों के नेताओं ने शक्ति परीक्षण को लेकर चर्चा की। हालांकि ओली के पास बहुमत का आंकड़ा 138 मत पाने के लिए पर्याप्त 165 से ज्यादा सदस्य हैं।

पिछले सप्ताह नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड की कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-माओवादी सेंटर से ओली की कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-यूनिफाइड मार्क्सवादी लेनिनवादी (सीपीएन-यूएमएल) ने समर्थन वापस ले लिया था। इसके बाद ओली ने नेपाली संसद में सबसे बड़ी पार्टी नेपाली कांग्रेस से हाथ मिला लिया। इसके चलते प्रचंड संसद में विश्वास मत हार गए थे। इसके बाद कम्युनिस्ट नेता केपी शर्मा ओली ने सोमवार को चौथी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। रविवार को उनको भी संसद में विश्वास मत हासिल करना है।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
महिला कोच में पुरुष यात्रियों के खिलाफ अभियान: रायपुर मंडल की सख्त कार्रवाई कम खर्च, ज़्यादा स्वाद – गैस बचाने के आसान नुस्खे सिर्फ ₹10,499 में Vivo का ये Phone आपके लिए होगा Perfect डेली लुक को बनाएं खास, गोल्ड बाली के साथ