छत्तीसगढ़
Trending

3 अक्टूबर को गाजे-बाजे के साथ भव्य रूप से होगा माता का आगमन शोभायात्रा

रायपुर । जय माता रानी दुर्गा उत्सव समिति राम सागर पारा रायपुर द्वारा पिछले 10 वर्षों से निरंतर माँ दुर्गा जी का भव्य आगमन शोभायात्रा एवं स्थापना करते हुए आ रहे है। इसी कड़ी में 11 वे वर्ष में प्रवेश करते हुए समिति द्वारा इस वर्ष भी भव्य रूप से शोभायात्रा के साथ माँ दुर्गा का आगमन होने जा रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!


समिति के अध्यक्ष शिब्बू सिन्हा ने बताया की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी माता रानी की सुंदर प्रतिमा विराजमान होने वाली है साथ ही समिति के सभी सदस्यों एवं समस्त महोल्लेवासीयो के सहयोग से साथ मिलकर विशाल भव्य शोभायात्रा एवं माता रानी का आगमन 03 अक्टूबर को सुबह बजे गणेश मंदिर अग्रसेन चौक से राम सागर पारा तक किया जाएगा जिसमें भव्य स्वागत भी देखने को मिलेगा। पिछले 9 वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष 10 दिन के आयोजन के लिए लगभग 5-6 लाख रुपए लागत व्यय होने वाला है जो की समिति के सदस्यों एवं मोहल्लेवासीयो के तन-मन-धन सहयोग से होने जा रहा है।
पिछले 9 वर्षों से समिलित सभी सदस्य शिब्बू सिन्हा, हर्ष कुमार, वासु शर्मा, अर्जुन साहू, राहुल राठौर, शुभम पटेल, अंश खंडेलवाल, वैभव वैष्णव, करण साहू, दुर्गेश साहू, लक्की यादव, सोमु यादव, के साथ साल भर के प्रयासों से संपन्न होने जा रहा है ।10 दिन तक चलने वाले इस पावन पर्व में 03 अक्टूबर प्रथम दिन को माता एवं घट स्थापना कर अखंड ज्योति प्रज्वालित किया जाएगा, 05 अक्टूबर पंचमी को माता रानी शृंगार, 11 अक्टूबर अष्टमी को हवन पूर्ण आहुति, 12 अक्टूबर नवमी को कन्या भोजन पश्चात् विशाल भंडारा के साथ ही 13 अक्टूबर सुबह 11 माता विसर्जन के बाद विजयदशमी रावण वध समिति द्वारा किया जाना है ।

Join Us
Back to top button
फोन रहेगा सालों तक नया: बैटरी बचाने और परफॉर्मेंस बढ़ाने के आसान टिप्स राखी के लिए बेस्ट मेहंदी डिजाइन, देखें स्टाइलिश पैटर्न पुरानी सलवार भूल जाएं: इन ट्रेंडी डिजाइन से आपका सूट लगेगा सबसे अलग और स्टाइलिश मच्छर-छिपकली, कॉकरोच से छुटकारा: बारिश में काम आएंगे ये देसी नुस्खे