
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर, ज़िले में अतिक्रमण एवं अवैध प्लाटिंग पर हुई कार्रवाई
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर, ज़िले में अतिक्रमण एवं अवैध प्लाटिंग पर हुई कार्रवाई
ज़ब्त की गई लगभग 310 हाईवा अवैध रेत एवं 134 हाईवा मुरम

रायपुर. ज़िले में कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार आज मंदिर हसौद में सीएमओ मंदिर हसौद एवं तहसीलदार मंदिर हसौद की उपस्थिति में क्रमशः अभिषेक गुप्ता पिता प्रदीप गुप्ता का एक एकड़, पिंटू ब्रह्मा पिता आशीष कुमार ब्रह्मा का 2 एकड़ कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग को हटाते हुए कार्यवाई की गई।
ये खबर भी पढ़ें : This upcoming SUV of Citroen seen on the roads before launch
साथ ही ग्राम नकटा में शासकीय भूमि पर लगभग 310 हाईवा अवैध रेत एवं 135 हाईवा मुरम भंडारण पर कारवाई करते हुए जब्त किया गया। वही रायपुर अटल एक्सप्रेसवे पर खुले अवैध प्लॉटिंग के मार्ग को बंद किया गया।
ये खबर भी पढ़ें : आयुक्त ने अरमान नाला की पोकलेन मशीन से सफाई के अभियान का किया निरीक्षण
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने ज़िले के राजस्व अमला एवं नगर निगम ज़ोन कमिश्नरों की बैठक लेकर ज़िले में अवैध प्लॉटिग एवं अतिक्रमण पर रोक लगाते हुए क़ानूनी कार्यवाई करने के निर्देश दिये थे ।
ये खबर भी पढ़ें : नगर निगम ने डूंडा में 5 एकड़ भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर रोक लगायी