
महापौर चौबे के निर्देश पर जल कार्य विभाग अध्यक्ष संतोष सीमा साहू आज जोन 5 एवं 7 की समीक्षा बैठक लेंगे
रायपुर । नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे के निर्देश पर नगर निगम जल कार्य विभाग के अध्यक्ष संतोष सीमा साहू पेयजल व्यवस्था की समीक्षा करने वार्ड पार्षदों और जल विभाग के अभियंताओं, अमृत मिशन, 24×7 योजना के अधिकारियों की जोन वार बैठक लेंगे।

जल कार्य विभाग अध्यक्ष संतोष सीमा साहू अब तक जोन 9, 4 और 6 के जल विभाग की पेयजल की व्यवस्था हेतु समीक्षा बैठक ले चुके हैँ. जल कार्य विभाग अध्यक्ष संतोष सीमा साहू महापौर मीनल चौबे के निर्देश पर आज बुधवार 23 अप्रैल को दोपहर 3 बजे जोन 5 और संध्या 4.30 बजे जोन 7, दिनांक 24 अप्रैल को दोपहर 3 बजे जोन 1 और संध्या 4.30 बजे जोन 2, दिनांक 25 अप्रैल को दोपहर 3 बजे जोन 10 और संध्या 4.30 बजे जोन 8 की पेयजल व्यवस्था की समीक्षा बैठक वार्ड पार्षदों और जल विभाग के अभियंताओं की उपस्थिति में जोन कार्यालय में लेंगे।