
छत्तीसगढ़
Trending
निगम जोन 6 ने महापौर के निर्देश पर संजय नगर बकरा मार्केट की 4 अवैध दुकानें सीलबंद कीं
रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे के निर्देश पर आज नगर निगम जोन 6 की टीम द्वारा जोन कमिश्नर हितेन्द्र यादव के मार्गनिर्देशन में जोन के अंतर्गत संजय नगर टिकरापारा के बकरा मार्केट की 4 अवैध दुकानों को अभियान चलाकर ताला लगाकर सीलबंद करने की कड़ी कार्यवाही स्थल पर की. इसके पूर्व नगर निगम जोन 6 की टीम द्वारा सम्बंधित अवैध 4 बकरा दुकानों के संचालकों को नियमानुसार प्रक्रिया के अंतर्गत नोटिस जारी की. इसके उपरांत आज महापौर के निर्देश पर उक्त सम्बंधित 4 अवैध बकरा दुकानों को सीलबंद कर दिया गया.
