Breaking : छत्तीसगढ़ में रेल हादसा: कोयले से लदी मालगाड़ी के 23 डिब्बे पटरी से उतरे
बिलासपुर / पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर कटनी रेल रूट पर आज मंगलवार काे एक बड़ा रेल हादसा हाे हुआ है। रेल हादसे में कोयले से लदी मालगाड़ी के इंजन सहित 23 डिब्बे पलट गए हैं।
ये खबर भी पढ़ें : गुरु नानक जयंती पर बंद हैं कई शहरों के बैंक
मालगाड़ी बिलासपुर से कटनी की ओर जा रही थी। हादसे में ओएचई तार और सिग्नल के खंबे क्षतिग्रस्त हो गए। रेलवे बचाव दल और स्थानीय पुलिस माैके पर पहुंची है।
ये खबर भी पढ़ें : Airbag Cars में बैठने पर भी ध्यान में रखे 5 बातें
अप और डाउन दोनों रूट का आवागमन पूरी तरह से प्रभावित है। हादसे में रेलवे को करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। राहत की बात यह है कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है।
ये खबर भी पढ़ें : सुरभि ज्योति की वेडिंग रेडी लुक्स Fan’s मे Viral – Pratidin Rajdhani
ये खबर भी पढ़ें : जियो के इस रिचार्ज पर 3 महीने के लिए पाएं फ्री Amazon Prime – Pratidin Rajdhani
3 Comments