
महापौर के निर्देश पर जोन 3, 7 और 8 में नवनिर्वाचित पार्षदों संग परिचयात्मक बैठक, स्वच्छ सर्वेक्षण हेतु पार्षदों से सहयोग देने अपील
महापौर के निर्देश पर जोन 3, 7 एवं 8 के जोन कमिश्नर ने जोन में नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों से परिचयात्मक बैठक की, उन्हे नगर निगम और जोन की कार्यप्रणाली से अवगत कराया, स्वच्छ सर्वेक्षण हेतु पार्षदों से सहयोग देने अपील की l

रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर की नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती मीनल चैबे के निर्देश पर नगर निगम जोन 3 जोन कमिश्नर श्री विवेकानंद दुबे जोन 7 जोन कमिष्नर श्री रमाकांत साहू, जोन 8 जोन कमिष्नर श्री ए.के. हालदार ने जोन कार्यालय में वार्ड पार्षदगणों ने जोन 3 के तहत क्षेत्र के 5 वार्डो वार्ड क्रमांक 10 पार्षद श्री देवदत्त द्विवेदी, वार्ड 12 पार्षद श्रीमती साधना प्रमोद साहू, वार्ड 29 पार्षद श्री कैलाष बेहरा, वार्ड 30 पार्षद श्री राजेश गुप्ता, वार्ड 47 पार्षद श्री संतोष कुमार साहू को जोन कार्यालय में आमंत्रित कर उनके साथ परिचयात्मक बैठक की । इस दौरान जोन कमिश्नर श्री विवेकानंद दुबे ने नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों को नगर पालिक निगम रायपुर के जोन कार्यालय की कार्यप्रणाली एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं से अवगत कराया। उन्हें जोन में पदस्थ नगर निगम अधिकारियों के मोबाईल संपर्क नंबर दिये । परिचयात्मक बैठक में कार्यपालन अभियंता श्री सुषील मोडेस्टस एवं अन्य जोन अधिकारी उपस्थित थे। जोन कमिष्नर ने नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों से स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान में सहयोग देने की अपील की एवं वार्डो में सफाई पेयजल, स्ट्रीट लाईट प्रबंधन की स्थिति पर चर्चा कर जानकारी ली ।
इसी प्रकार नगर निगम जोन 7 जोन कमिश्नर श्री रमाकांत साहू ने जोन कार्यालय में जोन 7 के तहत क्षेत्र के 5 वार्डो वार्ड क्रमांक 22 पार्षद श्रीमती मीना ठाकुर, वार्ड 23 पार्षद श्रीमती रोनिता प्रकाष जगत, वार्ड 24 पार्षद श्रीमती दीप मनीराम साहू, वार्ड 25 पार्षद श्री भोला राम साहू, वार्ड 38 पार्षद श्री आनंद अग्रवाल को जोन कार्यालय में आमंत्रित कर उनके साथ परिचयात्मक बैठक की । इस दौरान जोन कमिश्नर ने नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों को नगर पालिक निगम रायपुर के जोन कार्यालय की कार्यप्रणाली एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं से अवगत कराया। उन्हें जोन में पदस्थ निगम अधिकारियों के मोबाईल संपर्क नंबर दिये । परिचयात्मक बैठक में जोन 7 के कार्यपालन अभियंता श्री ईष्वर लाल टावरे सहित अन्य जोन अधिकारी उपस्थित थे। जोन कमिष्नर ने नवनिर्वाचित पार्षदों से स्वच्छ सर्वेक्षण में सहयोग देने की अपील की । वहीं पार्षदों से वार्डो में सफाई पेयजल, स्ट्रीट लाईट प्रबंधन की स्थिति की जानकारी लेकर चर्चा की ।
इसी क्रम में जोन 8 कार्यालय में जोन कमिश्नर श्री ए.के. हालदार ने आमंत्रित कर जोन कार्यालय में जोन के तहत 7 वार्डों के नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों को बुलवाकर उनके साथ परिचयात्मक बैठक कार्यपालन अभियंता श्री अभिषेक गुप्ता सहित अन्य जोन अधिकारियों की उपस्थिति में की है। जोन 8 के तहत वार्ड 1 पार्षद श्री संदीप साहू, वार्ड 2 पार्षद श्री भगत राम हरवंष, वार्ड 19 पार्षद श्री प्रीतम सिंह, वार्ड 20 पार्षद श्री अमन सिंह ठाकुर, वार्ड 21 पार्षद श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, वार्ड 69 पार्षद श्री महेन्द्र औसर, वार्ड 70 पार्षद श्री अर्जुन उर्फ अरूण कुमार यादव से परिचयात्मक बैठक की। वार्ड पार्षदों को नगर निगम एवं जोन की कार्यप्रणाली और व्यवस्थाओं से अवगत करवाया, जोन अधिकारियों के सम्पर्क मोबाइल नम्बर नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों को दिए। जोन 8 जोन कमिष्नर ने नवनिर्वाचित पार्षदों से स्वच्छ सर्वेक्षण में सहयोग देने की अपील की । साथ ही वार्डो में सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाईट प्रबंधन की स्थिति पर जानकारी लेकर चर्चा की। जोन कमिश्नरों ने जोन अधिकारियों सहित जोन कार्यालय में निगम जोन 3, 7 एवं 8 में सभी नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों का बुके प्रदत्त कर आत्मीय स्वागत किया।