छत्तीसगढ़
Trending

योग दिवस पर महापौर मीनल और जनप्रतिनिधियों ने योग कर दिया हेल्दी लाइफस्टाइल का संदेश

करबला तालाब के किनारे महापौर ने पार्षदों, वरिष्ठ नागरिकों, आमजनों सहित योग शिक्षिका के निर्देशन में किया योगाभ्यास

निगम जोन 1 में जोन अध्यक्ष गज्जू साहू ने किया पौधारोपण और आमजनों ने योगाभ्यास, अमलीडीह में प्रधानमंत्री आवास योजना के रहवासियों ने किया योगासन

रायपुर – आज 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार राजधानी शहर के निवासी नागरिकों में विभिन्न स्थानों पर योगाभ्यास, प्राणायाम, ॐ उच्चारण कर स्वस्थ जीवन शैली अपनाने का सकारात्मक सन्देश दिया. महापौर  मीनल चौबे, सभापति  सूर्यकान्त राठौड़, संस्कृति विभाग अध्यक्ष  अमर गिदवानी ने राजधानी शहर के कला केन्द्र में नगर निगम संस्कृति विभाग और जोन 7 के सहयोग से रखे गए आयोजन में पहुंचकर अपर आयुक्त  विनोद पाण्डेय, उपायुक्त डॉक्टर अंजलि शर्मा, जोन 7 जोन कमिश्नर  राकेश शर्मा, कार्यपालन अभियंता  ईश्वर लाल टावरे की उपस्थिति में प्रोटोकॉल अनुसार बच्चोंँ, युवाओं, महिलाओं, आमजनों सहित योगाभ्यास, प्राणायाम, ॐ उच्चारण योग शिक्षिका के निर्देशन में करते हुए स्वस्थ जीवन शैली अपनाने नियमित योग अभ्यास करने का संकल्प लिया. महापौर  मीनल चौबे, सभापति  सूर्यकान्त राठौड़, संस्कृति विभाग अध्यक्ष  अमर गिदवानी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा भारत गणराज्य के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विशेष पहल और प्रयासों के सुफलस्वरूप उनके कुशल नेतृत्व में 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया. यह मोदीजी की विश्व का अद्भुत देन है. उन्होंने सभी नगरवासियों को अंतराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनायें दीं और जीवन में स्वस्थ रहने प्रतिदिन नियमित योगाभ्यास करने का संकल्प लेने की विनम्र अपील की.

महापौर  मीनल चौबे इसके पूर्व चौबे कॉलोनी के करबला तालाब के किनारे नगर निगम जोन 7 द्वारा रखे गए अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंची और योग शिक्षिका माही बुलानी के निर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर निर्धारित प्रोटोकॉल अनुसार योगाभ्यास नगर निगम लोक कर्म विभाग अध्यक्ष  दीपक जायसवाल, जोन 7 जोन अध्यक्ष श्वेता विश्वकर्मा, स्वामी आत्मानंद वार्ड पार्षद  आनंद अग्रवाल सहित पूर्व पार्षद आशीष अग्रवाल, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि  दिनेश शर्मा, सामाजिक कार्यकर्त्ता  बजरंग खंडेलवाल, आरडीतिवारी नगर निगम स्कूल से सेवानिवृत्त शिक्षक  प्रकाश अवस्थी, ज्योतिष आचार्य पण्डित विनीतधर शर्मा,पर्यावरणविद  ललित सिंघानिया, वरिष्ठ नागरिकों, युवाओं, महिलाओं, आमजनों की उपस्थिति में किया और स्वस्थ जीवन शैली से स्वास्थ्यवर्धक वातावरण कायम करने सकारात्मक सन्देश जन – जन को दिया. महापौर  मीनल चौबे ने नगरवासियों को 11वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनायें दीं और इसे भारत गणराज्य के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के अद्भुत नेतृत्व और विशेष मानव हितेषी प्रयासों का सुन्दर फल निरुपित किया और प्रतिदिन योगाभ्यास कर स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर सुखी होने का मार्ग जीवन में प्रशस्त करने का संकल्प लेने की विनम्र अपील की

चिकित्सक डॉक्टर शैलेष खंडेलवाल ने जीवन में स्वस्थ जीवन शैली अपनाने प्रतिदिन योग अभ्यास को आवश्यक बतलाया और प्रतिदिन योग अभ्यास समय निकालकर सुबह करने की सभी नागरिकों से विनम्र अपील की. योग शिक्षिका माही बुलानी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के निर्धारित प्रोटोकाल अनुसार ॐ का 3 बार उच्चारण, अनुलोम विलोम, भ्रामरी प्राणायाम, भुजंगासन, श्वासन, हाथ- – पैरों के योगासन के अभ्यास करवाए. इस अवसर पर जोन 7 जोन कमिश्नर  राकेश शर्मा, कार्यपालन अभियंता  ईश्वर लाल टावरे, जोन सहायक राजस्व अधिकारी  अमरनाथ साहू की उपस्थिति रही. नगर निगम जोन 1 कार्यालय में जोन अध्यक्ष  गज्जू साहू ने पूर्व पार्षद  गोदावरी साहू, जोन 1जोन कमिश्नर डॉक्टर दिव्या चंद्रवंशी, कार्यपालन अभियंता  डी. के. पैकरा, सहायक अभियंता  शरद देशमुख, उप अभियंता  सागर ठाकुर, जोन स्वास्थ्य अधिकारी  खेमलाल देवांगन, अधिकारियों, कर्मचारियों सहित अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर योग अभ्यास किया. इसी प्रकार जोन 1 अध्यक्ष  गज्जू साहू ने पूर्व पार्षद  गोदावरी साहू,, जोन 1 कमिश्नर सहित पौधारोपण कर जन -जन को समाज हित में पर्यावरण संरक्षण का दिया सकारात्मक सन्देश दिया. रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र के अंतर्गत अमलीडीह स्थित प्रधानमंत्री आवासीय योजना परिसर में 11वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर निवासरत रहवासियों ने योग शिक्षक के निर्देशन में प्रोटोकॉल अनुसार योगाभ्यास किया.

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
हरियाली तीज पर ट्राय करें ब्लाउज के ये शानदार डिजाइन Amazon पर ₹10,000 से कम में मिल रहे हैं ये शानदार Smart TV Amazon Prime Day 2025 में बेस्ट स्मार्टफोन ऑफर्स – मिस न करें ये धमाकेदार डील्स 90s की इन बॉलीवुड हीरोइनों के सूट आज भी दे सकते हैं आपको रेट्रो और क्लासी लुक