जॉब - एजुकेशन
एसआरयू में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
एसआरयू में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
रायपुर। श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी रायपुर में “विकसित भारत @2047: अ चैलेंजिंग रिजॉल्यूशन” विषय पर समाज विज्ञान संकाय द्वारा 11 मई 2024 को एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इस एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार की बहु-उद्देश्यभावी योजना ‘विकसित भारत@2047’ विषय पर देश के सभी नागरिकों, शोधार्थियों और शिक्षाविदों को सहयोगी बना कर सभी स्तरों पर एक सफल विमर्श करना है। संगोष्ठी में देश के सभी कोनों के शोधार्थी, विद्यार्थी, शिक्षाविद हिस्सा ले रहे हैं।
इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि और वक्ता के रूप में प्रो. बलदेव भाई शर्मा, कुलपति, केटीयूजेएम वि०वि०, रायपुर आमन्त्रित हैं, और तकनीकी सत्र में देश के अनेक उच्च शिक्षण संस्थानों के विशेषज्ञ सामिल होंगे।