
JIPMAT 2025: जिपमैट एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज
नई दिल्ली। ज्वाइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (JIPMAT 2025) में शामिल होने की सोच रहे ऐसे छात्र जो किसी कारणवश अभी तक फॉर्म नहीं भर सके हैं वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही एप्लीकेशन फॉर्म भर लें।

ये खबर भी पढ़ें : मोटापे से हैं परेशान? जानें वजन कम करने के Secrete
आज यानी 10 मार्च के बाद एप्लीकेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी और आप फॉर्म भरने से वंचित हो जाएंगे। JIPMAT 2025 Application Form ऑनलाइन माध्यम से राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/JIPMAT/ पर जाकर भरा जा सकता है। फॉर्म भरने के बाद शुल्क कल यानी 11 मार्च तक जमा किया जा सकेगा।
ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में वित्तीय क्रांति! सालाना 50 करोड़ की बचत से बढ़ेगी विकास की रफ्तार
आवेदन के साथ कैटेगरी वाइज शुल्क जमा करना अनिवार्य
जिपमैट परीक्षा में आवेदन करने के साथ अभ्यर्थियों को कैटेगरी के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करना आवश्यक है, तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जायेगा। जनरल, ओबीसी (एनसीएल) के लिए एप्लीकेशन फॉर्म 2000 रुपये तय किया गया है वहीं एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, ट्रांसजेंडर और पीडब्ल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 1000 रुपये तय किया गया है। इंडिया से बाहर के स्टूडेंट्स को आवेदन करने के लिए 10000 रुपये का भुगतान करना होगा।
स्वयं से भर सकते हैं एप्लीकेशन फॉर्म
ऐसे छात्र जो कैफे के अतिरिक्त चार्ज से बचना चाहते हैं वे खुद से ही आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आपकी सहलियत के लिए आवेदन की स्टेप्स यहां दी जा रही हैं जिनको फॉलो कर आसानी से आवेदन किया जा सकता है।
ये खबर भी पढ़ें : मिर्जापुर जैसी धांसू वेब सीरीज़, जो रखेगी आपको सीट से चिपकाए!
सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/JIPMAT/ पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर LATEST NEWS के आगे JIPMAT-2025: Click Here to Register / Login पर क्लिक करें।
अब न्यू कैंडिडेट रजिस्टर हियर पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर ले।
रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
इसके बाद वर्ग के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।
अंत में एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
ये खबर भी पढ़ें : CG News : रायपुर में हाेने वाले दाे दिवसीय राहगीर दिवस स्थगित
कब होगी परीक्षा
एनटीए की ओर से जिपमैट 2025 का आयोजन 26 अप्रैल 2025 को करवाया जाना प्रस्तावित है। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) माध्यम में आयोजित होगी।
ये खबर भी पढ़ें : अगर आप लेना चाहते हैं स्मार्ट वॉच कम बजट में Boat प्रीमियम लुक
प्रश्न पत्र में सभी प्रश्न मल्टीपल च्वाइस के होंगे और उनके संख्या 150 होगी। प्रश्न पत्र हल करने के लिए 150 मिनट यानी की 2:30 घंटे का समय प्रदान किया जायेगा। परीक्षा के लिए टाइमिंग अपरान्ह 3 बजे से लेकर सायं 5:30 बजे तक रहेगी।
ये खबर भी पढ़ें : Live: रायपुर के नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह