
पहलगाम हमला: मंत्री सतपाल महाराज बोले – इंसानियत पर वार करने वालों को मिलेगी सख्त सज़ा
पहलगाम हमला: उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा- ये हमला इंसानियत पर बदनुमा दाग है, आतंकियों को चुकानी होगी भारी कीमत जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि ये हमला बेहद कायरतापूर्ण और खौफनाक है, और इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। महाराज बोले – अब आतंकियों को भुगतना पड़ेगा अंजाम सतपाल महाराज ने कहा कि जो हमला पहलगाम में हुआ है, वो सिर्फ मासूम पर्यटकों पर नहीं बल्कि पूरी इंसानियत पर किया गया वार है। उन्होंने साफ कहा कि ये हमला पाकिस्तान की शह पर पलने वाले आतंकियों और उनके पीछे खड़े लोगों का काम है, और अब उन्हें इसके गंभीर नतीजे भुगतने होंगे।

उन्होंने कहा कि ये नया भारत है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाला मजबूत भारत है। अब इन आतंकियों को इस हैवानियत का ऐसा जवाब मिलेगा कि वो दोबारा इस तरह की हिमाकत करने से पहले सौ बार सोचेंगे। ‘जो मज़हब के नाम पर मारें, वो किसी धर्म के नहीं हो सकते’ महाराज ने कहा कि जिन लोगों ने धर्म पूछकर बेगुनाह पर्यटकों पर गोलियां चलाईं, वो किसी भी मज़हब को मानने वाले नहीं हो सकते। अब वक्त आ गया है कि दुनिया और देश ऐसे लोगों की सोच को पहचानें और उनका खुलकर विरोध करें। उन्होंने कहा कि ऐसे आतंकियों को सपोर्ट देने वाले और उनके लिए हमदर्दी रखने वालों को बेनकाब करना बहुत ज़रूरी है। ‘हिंदू बहनों के सामने सिंदूर उजाड़ने वालों को मिलेगी सख्त सज़ा’ सतपाल महाराज ने भावुक होते हुए कहा कि जो दरिंदे हिंदू मां-बहनों के सामने उनका सिंदूर मिटा देते हैं, जो इस तरह की बर्बरता दिखाते हैं, उन्हें अब इसकी बहुत भारी कीमत चुकानी होगी। उन्होंने कहा कि अब देश चुप नहीं बैठेगा, और आतंक के खिलाफ लड़ाई पूरी ताक़त से लड़ी जाएगी।