
आईएएस कोचिंग में मचा हड़कंप, लिफ्ट में फंसे रहे स्टूडेंट्स
आईएएस कोचिंग में मचा हड़कंप, लिफ्ट में फंसे रहे स्टूडेंट्स
यूपी की राजधानी लखनऊ में गोमती नगर के हुसैडिया चौराहे पर एक प्रतिष्ठित आईएएस कोचिंग में उस समय हड़कंप मच गया, जब कोचिंग में पढ़ाई के बाद दो स्टूडेंट्स लिफ्ट में फंस गए। काफी देर तक दोनों फंसे रहे, मदद के लिए आवाज भी लगाई, लेकिन किसी तक आवाज नहीं पहुंची। इसके बाद लिफ्ट में फंसी छात्रा ने अपने पति को कॉल कर जानकारी दी। फिर सूचना पुलिस तक पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों निकलवाया। दरअसल, जब कोचिंग रात 8 बजे छूटी, तो दो छात्र जिसमें शोभा सिंह और निलेश अवस्थी क्लास खत्म होने के बाद लिफ्ट से नीचे ग्राउंड फ्लोर पर जा रहे थे। इसी दौरान तेज आवाज सुनाई पड़ी और फिर लिफ्ट बीच में ही रुक गई। लिफ्ट रुकने के बाद दोनों स्टूडेंट्स ने मदद की गुहार लगाई, लेकिन लिफ्ट फ्लोर के बीच में होने के कारण और गेट बंद होने की वजह से आवाज कोई नहीं सुन सका। तकरीबन 45 मिनट तक दोनों छात्र लिफ्ट में ही फंसे रहे। वहीं छात्रा शोभा सिंह ने अपने पति पवन सिंह को लिफ्ट में फंसे होने की जानकारी दी. इसके बाद पवन सिंह मौके पर पहुंचे और कोचिंग मैनेजमेंट को जानकारी दी, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। इसके बाद पवन सिंह ने इस घटना का वीडियो बनाया और दिखाया कि उनकी पत्नी किस तरीके से लिफ्ट में फंसी हुई हैं। पवन का आरोप था कि उनकी किसी ने भी मदद नहीं की। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वहीं पवन ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लिफ्ट ऑपरेटर की मदद से लिफ्ट को सही कराया. इसके बाद दोनों स्टूडेंट्स बाहर आ सके।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

