Join us?

खेल

Paris Olympics : तीरंदाज भजन कौर अंतिम 16 में, तीरंदाजी में दिन मिला जुला रहा

Paris Olympics 2024 : तीरंदाज भजन कौर अंतिम 16 में, तीरंदाजी में दिन मिला जुला रहा

युवा निशानेबाज मनु भाकर ने एक बार फिर विदेशी धरती पर भारत का नाम रोशन किया। उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ भारत को पेरिस ओलंपिक में दूसरा कांस्य पदक दिलाया। इसी के साथ बाद वह भारत के लिए एक ही ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन गईं। वहीं, भारतीय हॉकी टीम ने भी अपना विजयी अभियान जारी रखा और आयरलैंड को 2-0 से हराया। बैडमिंटन में भी भारतीय शटलर सात्विकसाईराज और चिराग की जोड़ी ने दमदार प्रदर्शन किया ग्रुप में शीर्ष पर रही। हालांकि, मुक्केबाजी में निराशा मिली जबकि तीरंदाजी में दिन मिला जुला रहा।

मनु और सरबजोत ने जीता पदक
भारतीय जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम वर्ग में कोरिया के ली वोन्हो और ओ ये जिन को 16.10 से हराकर देश को दूसरा पदक दिलाया। इससे पहले मनु ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य जीता था। टोक्यो ओलंपिक में मनु पिस्टल में खराबी आने के कारण फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी थी लेकिन यहां दो पदक जीतकर उन्होंने हर जख्म पर मरहम लगा दिया। ब्रिटिश मूल के भारतीय खिलाड़ी नॉर्मन प्रिचार्ड ने 1900 ओलंपिक में 200 मीटर फर्राटा और 200 मीटर बाधा दौड़ में रजत पदक जीते थे लेकिन वह उपलब्धि आजादी से पहले की थी। मनु अब दो अगस्त को 25 मीटर महिला पिस्टल क्वालिफिकेशन के लिय उतरेंगी और उनके पास तीसरा पदक जीतने का भी मौका है। सरबजोत 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत वर्ग में क्वालिफिकेशन में 577 के स्कोर के साथ नौवें स्थान पर रहे थे और फाइनल में जगह नहीं बना सके थे। मनु और सरबजोत ने क्वालिफिकेशन दौर में 580 स्कोर करके कांस्य पदक के मुकाबले में जगह बनाई थी ।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button